शेफाली जरीवाला के जाने के बाद उनके परिवार और दोस्तों के बीच एक शोक की लहर है. शेफाली के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे उनके दोस्त बहुत ही गमगीन नजर आए. अब शेफाली की दोस्त और बिग बॉस-13 में उनके साथ रहीं रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रश्मि कुछ सवाल करतीं और इस वक्त समाज में चल रहे माहौल पर बात करती नजर आईं. रश्मि वीडियो में जितनी इमोशनल नजर आईं फैन्स को उनकी चिंता सताने लगी है. रश्मि ने वीडियो में बताया कि वह कुछ हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं और पिछले एक हफ्ते से अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. इसके अलावा वो लोगों के जजमेंटल बिहेवियर से भी काफी डिस्टर्ब हैं.
रश्मि ने कहा, दुर्भाग्य है कि पिछले एक हफ्ते से मैं कई चीजें फेस कर रही हूं. पता नहीं मैं ऐसा क्यों कर रही हूं लेकिन मैंने सोचा आपसे दिल की बात करूं. मेरे हेल्थ इश्यूज भी हैं. लेकिन इतनी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. सवाल पैदा करने जैसे हालात हो गए हैं. मैं बिनी किसी वजह के जजमेंट झेल रही हूं. पता नहीं क्यों ऐसा हो रहा है. मैं खुद से सवाल पूछ रही हूं कि क्यों मेरे आसपास के लोग मुश्किलों से जूझ रहे हैं. इसके बारे में मुझे क्यों पता नहीं है.
रश्मि ने कहा, क्या आप भी कुछ ऐसा फेस कर रहे हैं जहां जिन्हें आप जानते हों या जो लोग आपके करीब हो वो किसी दर्द से गुजर रहे हैं और आपको मालूम भी नहीं है. क्योंकि आप अपने स्ट्रगल झेल रहे हैं.
रश्मि की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैन्स टेंशन में हैं कि आखिर रश्मि किस परेशानी से जूझ रही हैं. कई इंटरनेट यूजर्स का ये भी कहना है कि रश्मि पर उनकी दोस्त की मौत का बहुत गहरा असर पड़ा है. अभी हाल में रश्मि अपनी दोस्त शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं और अपनी दोस्त को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.