उई अम्मा...वाली राशा थडानी ने पीली साड़ी में टिप टिप बरसा पानी पर किया डांस, लोग बोले मां को टक्कर दे रही है

अवॉर्ड नाइट में स्पेशल परफॉर्मर्स की लिस्ट में राशा थडानी का नाम शामिल था. राशा ने मां रवीना टंडन के गाने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राशा ने किया मां रवीना के गाने पर डांस
Social Media
नई दिल्ली:

एक समय बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म मोहरा के गाने टिप टिप बरसा पानी में अपने शानदार डांस से सभी का दिल जीत लिया था. हाल ही में उनकी बेटी राशा थडानी ने उई अम्मा गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया. अब राशा ने एक बार फिर जी सिने अवॉर्ड्स में अपनी मां के मशहूर गाने पर अपने जबरदस्त डांस से फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अवॉर्ड्स इवेंट में राशा अपनी मां रवीना के मशहूर गाने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म करती नजर आईं. राशा ने पीले रंग की थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनी थी, जो रवीना ने ओरिजनल गाने में पहनी थी, साथ ही उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में बांधा था. 

राशा की परफॉर्मेंस ने फैन्स को रवीना की याद दिला दी. एक फैन ने कमेंट किया, "रवीना मैम की कार्बन कॉपी". दूसरे ने कहा, "दूसरी रवीना आ गई है". तीसरे ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लिखा, "यह बहुत बढ़िया है". एक ने कमेंट में लिखा था, "वह अपनी मां का नाम खूब रौशन करेगी.... वह बेशक अगली बड़ी स्टार है". 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "मिनी रवीना ने तो गदर मचा दिया". इस बीच कुछ लोगों को लगा कि "वह कभी भी ओजी रवीना को हरा नहीं पाएंगी". 

टिप टिप बरसा पानी में रवीना और अक्षय कुमार बारिश में नाचते हुए दिखाई दिए थे. अलका याग्निक और उदित नारायण का ये गाना तुरंत हिट हो गया. इसमें रवीना और अक्षय की शानदार केमिस्ट्री को देखकर फैन्स झूम उठे. बात करें राशा की तो इसी अवॉर्ड शो में राशा ने माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने एक दो तीन और अपने खुद के गाने उई अम्मा पर भी परफॉर्म किया. 

राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू 

राशा ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा अपने डांस नंबर उई अम्मा से रातोंरात सनसनी बन गईं. अपनी मां के बारे में बताते हुए कि कैसे उन्होंने उन्हें तैयार किया, उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, "मेरी मां, जब से मैंने फैसला किया - या यहां तक कि इस फिल्म पर काम करना शुरू करने से पहले भी, क्योंकि उन्हें किसी तरह पता था कि 'उसे (राशा) यह पसंद है, वह यह करने जा रही है' - मुझे रेखा जी, सरोज जी और यहां तक कि साधना जी के काम को देखने के लिए बैठाती थीं. वह मेरे लिए इसे समझाती और कहती, 'ठीक है, यहां उनका भाव देखो - यह एक खुशनुमा भाव है, लेकिन देखो उन्होंने इसे कैसे किया है. उनकी आंखें देखो, उनके होंठ देखो.'"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नामांकन के बाद Tejashwi Yadav का बयान