राशा थडानी के गाने 'Uyi Amma' का टीजर रिलीज, एक्सप्रेशन में छोड़ा मां रवीना को पीछे, लोग बोले- ये होती है सुपरस्टार की बेटी

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू का फैन्स कब से इंतजार आर रहे हैं. राशा जल्द ही अमन देवगन के साथ फिल्म 'आजाद' में नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
azaad film song uyi amma teaser राशा थडानी के गाने 'उई अम्मा' का टीजर आउट
नई दिल्ली:

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू का फैन्स कब से इंतजार आर रहे हैं. राशा जल्द ही अमन देवगन के साथ फिल्म 'आजाद' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में राशा थडानी और अमन देवगन के गाने 'उई अम्मा' का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है. इस टीजर के सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है. गाने के टीजर में राशा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. इसी के साथ ही गाने का म्यूज़िक भी कमाल का लग रहा है. यह गाना म्यूजिक लवर्स के बीच एक नया हिट बनने की पूरी संभावना रखता है.

राशा थडानी को उनकी मासूमियत के लिए लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन उनकी छवि से अलग इस गाने में वह एकदम नए अवतार में नजर आ रही हैं. गाने का म्यूजिक भी फैन्स को आकर्षित कर रहा है. गाना एक पेपी रोमांटिक नंबर लग रहा है. टीजर को देखने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जी म्यूजिक कंपनी ने गाने के टीजर को शेयर करते हुए लिखा है, "कल गर्मी बढ़ने वाली है इसे महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि उई अम्मा कल रिलीज होगा. 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर Azaad के रोमांच को देखिए".

Advertisement

इस गाने का पूरा ट्रैक कल रिलीज होगा और उम्मीद की जा रही है कि यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करेगा. टीजर को देखने के बाद फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'रवीना कम कैटरीना कैफ ज्यादा लग रही है'. एक अन्य ने लिखा, 'OMG क्या एक्सप्रेशन दिए हैं. बहुत अच्छा'. फैंस अब इस गाने के पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के विकास को लेकर Kejriwal का BJP पर पलटवार, कहा- 2041 का Master Plan अभी तक इंतजार कर रहा है