रैपर रफ्तार ने की दूसरी शादी, वाइफ मनराज जवांदा के साथ सामने आई पहली वेडिंग फोटो

तमंचे पे डिस्को, धाकड़ और ऐसा मैं शैतान जैसे ट्रैक के लिए जाने जाने वाले रैपर रफ़्तार ने स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से दूसरी शादी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रैपर रफ्तार ने की दूसरी शादी
नई दिल्ली:

Rapper Raftaar 2nd Wedding First Photo: रैपर रफ्तार ने फैशनल स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी कर ली है. खबरों की मानें तो कपल ने 31 जनवरी को शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सामने आई वेडिंग की पहली फोटो में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस भी दिल दे बैठे हैं और कपल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था. वहीं दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे. इसके अलावा संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में रफ्तार और मनराज सपने में मिलती है गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि रफ़्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी. दोनों ने पांच साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली. हालांकि, उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी. जबकि न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2022 में उनका तलाक फाइनल हो गया. वहीं मनराज की बात करें तो वह पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने 2011 में डांस इंडिया डांस में भाग लेकर एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद में कलाकार ने माफिया मुंडीर समूह के हिस्से के रूप में यो यो हनी सिंह के साथ कोलाब किया और फिर अपना खुद का काम शुरू किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या निशांत संभालेंगे Nitish Kumar की विरासत? | Bihar News | Sawaal India Ka