38 साल का ये एक्टर ब्रह्मास्त्र 2 में निभाएगा 41 साल के रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार, पढ़ें खबर

Brahmastra 2 Update: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र: भाग दो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें देव का किरदार कौन निभाएगा इसका खुलासा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
38 साल का ये एक्टर ब्रह्मास्त्र 2 में निभाएगा 41 साल के रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार, पढ़ें खबर
Brahmastra 2: देव का किरदार निभाएंगे रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

Brahmastra 2 Update: साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिवा रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके चलते यह साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई थी. वहीं अब फैंस इसके पार्ट 2 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जिसमें आगे की कहानी पता चलेगी. इसी बीच खबरें हैं कि 38 साल के रणवीर सिंह संभावित रूप से अयान मुखर्जी की फिल्म के भाग दो में देव की भूमिका निभाएंगे.

कुछ रिपोर्टों में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋतिक रोशन या कन्नड़ अभिनेता यश इस भूमिका में नज़र आ सकते हैं. लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा करेंगे.  News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ने अब फिल्म में देव के किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है. गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र के अंत में देव को प्रतिपक्षी के रूप में पेश किया गया था. वहीं देव रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन पिता का किरदार है.

गौरतलब है कि अयान मुखर्जी इन दिनों वॉर 2 में व्यस्त हैं और रणवीर भी बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसके चलते ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग 2025 में शुरु हो सकती है. वहीं पूरी संभावना है कि रणवीर पहले डॉन 3 और फिर ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग करेंगे."

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Asia Cup 2025: Pakistan फिर ड्रामे को तैयार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail