हमेशा अपनी अतरंगी स्टाइल और अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह अब इससे एक कदम आगे मैन वर्सेस वाइल्ड में अतरंगी चीजें करते नजर आएंगे. इसका एक टीजर नेटफ्लिक्स और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें रणवीर अटपटे से जानवर खाते नजर आ रहे हैं और इसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी डबल हो गया कि आखिर इस शो में बॉलीवुड के बाजीराव या जयेशभाई जोरदार क्या कमाल करते नजर आएंगे.
क्या खा रहे रणबीर सिंह
30 सेकेंड के इस ऑफिशियल टीजर को नेटफ्लिक्स और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत तो एक डाइनिंग टेबल से होती है, जहां रणवीर सिंह अपने खाने का वेट करते हैं. लेकिन इस खाने की प्लेट में उन्हें खाना नहीं बल्कि कॉकरोच सर्व करके दिया जाता है, जिसे वे मुश्किल से खा पाते हैं. इसके बाद दूसरे पार्ट में रणवीर जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ अजीबोगरीब चीजें खाते नजर आ रहे हैं. मैन वर्सेस वाइल्ड का ये टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और 1.6 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
इस दिन स्ट्रीम होगा एपिसोड
बता दें कि रणवीर सिंह और बेयर ग्रिल्स के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' का ये एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 8 जुलाई से स्ट्रीम होगा. इस शो को लेकर रणबीर सिंह काफी एक्साइटेड हैं. इसका प्रोमो भी जबरदस्त है, जिसमें रणबीर सिंह काफी एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं. बेयर ग्रिल्स के शो में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर चुके हैं और अब बारी बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह की है. बता दें कि हाल ही में एक्टर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में नजर आए थे, जो फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर बनी थी. हालांकि, उनकी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इससे पहले फिल्म '83' में वो भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन साउथ फिल्म 'पुष्पा द राइज' के कारण उस फिल्म को भी ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई थी.
VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल