रणवीर सिंह को चाहिए दीपिका पादुकोण जैसी बेबी गर्ल, बोले- 'मैं रोज उसकी बेबी Photo देखता हूं...'

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की चाहत है कि उनकी एक बेबी गर्ल हो और वो बिल्कुल दीपिका पादुकोण जैसी हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणवीर सिंह ने खुद के शो पर अपनी चाहत का किया खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने डेब्यू टीवी शो 'द बिग पिक्चर' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके शो का पहला एपिसोड शनिवार को प्रसारित हुआ. रणवीर सिंह ने इस शो पर अपनी ख्वाहिश का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "जैसा कि आपको पता है कि मेरी शादी हो गई. और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे. भाईसाब, आपकी भाभी (दीपिका पादुकोण) इतनी क्यूट बेबी थी ना. मैं तो रोज उसकी बेबी तस्वीरें देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए."

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो का यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को तीन साल होने वाले हैं. दोनों ने साल 2018 के नवंबर में शादी रचाई थी. पहली बार दीपवीर ने 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में पहली बार साथ काम किया था. उसके बाद ये जोड़ी सुपरहिट हो गई और बाद में उन्होंने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में साथ काम किया. अब जल्द ही दोनों की फिल्म 83 भी रिलीज होने वाली है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह 'जयेश भाई जोरदार' और फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी नजर आएंगे. हालांकि 'सूर्यवंशी' में रणवीर का कैमियो होगा. इसके अलावा उनके पास 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है जिसमें उनके साथ अलिया भट्ट नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?