बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए जहां से उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों के आधार पर नेटिजन्स लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करने लगे. इस पर मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत के होटलों और यहां की साफ-सफाई को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटिज मालदीव के खिलाफ खड़े हो गए. मालदीव में छुट्टियां मनाने वाले सेलिब्रिटी देसी टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करते नजर आए. एक के बाद एक बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने मालदीव की जगह लक्षद्वीप को तरजीह देने की बात कही. सेलेब्स ने इससे संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट भी डाले. इसी कड़ी में रामलीला एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक्स पर लक्षद्वीप टूरिज्म को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट डाला. हालांकि, एक्टर ने अपने पोस्ट में एक ऐसी गलती कर दी जिस वजह से नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
रणवीर सिंह ने किया लक्षद्वीप पर पोस्ट
लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बाकी सेलिब्रिटीज की तरह रणवीर सिंह ने भी एक पोस्ट कर डाला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रणवीर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'चलिए इस साल 2024 में इंडिया को एक्सप्लोर करते हैं और यहां के कल्चर को एक्सपीरियेंस करते हैं. यहां एक्सप्लोर करने के लिए ढ़ेर सारी बीच है और भारत की खूबसूरती देखने के लिए काफी कुछ है. चलो इंडिया, इंडियन आईलैंड तो एक्सप्लोर करते हैं.' इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसकी वजह से एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दावा किया कि एक्टर ने लक्षद्वीप की जगह मालदीव की तस्वीर शेयर कर दी. गलत तस्वीर के लिए नेटिजेंस ने रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल किया. यूजर्स ने दावा किया कि रणवीर ने ओरिजिनल पोस्ट को डिलीट कर दिया और बिना तस्वीर के अपनी पोस्ट को फिर से शेयर किया है. नए पोस्ट में मालदीव या लक्षद्वीप कहीं की भी तस्वीर नहीं है.
निशाने पर आए रणवीर सिंह
गलत तस्वीर को शेयर करने के कारण रणवीर सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. लक्षद्वीप की जगह मालदीव की फोटो शेयर करने पर यूजर्स ने एक्टर को जमकर सुनाया. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप मालदीव की फोटो डालकर इंडियन आइलैंड को प्रमोट कर रहे हैं. आपको क्या हो गया है रणवीर?' एक अन्य यूजर ने एक्टर पर तंज कसते हुए लिखा, 'भेड़ चाल. बाकि सेलिब्रिटीज को देखकर जल्दी से पोस्ट करना था तो इतनी सी गलती हो जाती है. मंशा तो गलत नहीं है. वह इंडियन टूरिज्म को प्रमोट कर रहे हैं.'