रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की तिकड़ी मचाएगी धमाल, जल्द रिवील होगा मेगा फिल्म का टाइटल

रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल के एक साथ आने की खबर ने वाकई सबको चौंका दिया है. ये तिकड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है, और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक साथ फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल के एक साथ आने की खबर ने वाकई सबको चौंका दिया है. ये तिकड़ी पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है, और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर फिल्म का टाइटल क्या होगा. दिलचस्प बात ये है कि इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, "रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल का ये कोलैबोरेशन हर अपडेट के साथ और भी ज्यादा धमाकेदार होता जा रहा है. फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि आने वाले हफ्ते में फिल्म का टाइटल रिवील किया जाएगा और साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी सामने आएगा".

इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर शुरू से ही जबरदस्त बज बना हुआ है. जब रणवीर सिंह को मेहबूब स्टूडियो में देखा गया, फिर उसके बाद बॉबी देओल और श्रीलीला भी वहीं नजर आए, तो फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई. टाइटल से लेकर बाकी डीटेल्स तक हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि इन तीनों स्टार्स को साथ में स्क्रीन पर देखना कैसा धमाका करेगा.

ये वाकई एक खास अनुभव होने वाला है जब ये तीनों दमदार परफॉर्मर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. रणवीर सिंह की जबरदस्त एनर्जी और वर्सेटिलिटी, श्रीलीला का शानदार चार्म और बॉबी देओल की दबदबा बनाने वाली स्क्रीन प्रेजेंस, इन सबके साथ ये प्रोजेक्ट साल के सबसे बड़े सिनेमाई धमाकों में से एक बनता जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CCTV में कैद वारदात, Bengaluru में Jewelery Shop को 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूटा | VIRAL VIDEO
Topics mentioned in this article