हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. अपने इस जन्मदिन को रणवीर सिंह ने लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ सेलिब्रेट किया. ऐसे में अब रणवीर सिंह ने कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बर्थडे को दीपिका के साथ किस तरह एन्जॉय किया. रणवीर सिंह ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे दीपिका के साथ मस्ती करते और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह की लेटेस्ट पोस्ट को फैन्स से लेकर सेलेब्स तक पसंद कर रहे हैं.
रणवीर सिंह ने एक के बाद एक कई तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे दीपिका के साथ जमकर एन्जॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. रणवीर सिंह ने कुछ वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें वे पानी से खेलते और उसमें जंप करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा है, "Love to Love You #baby @deepikapadukone ???????????? #birthday #photodump". रणवीर सिंह की पोस्ट पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया आ रही हैं. कुछ ही देर में पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है.
रणवीर सिंह की पोस्ट पर विनीता चैतन्य और सोफी चौधरी जैसे सेलेब्स के कमेंट्स आए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "उफ्फ्फ लव बर्ड्स". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फाइनली आप दोनों को देखने को मिला". इस तरह के ढेरों प्यार भरे कमेंट्स पोस्ट पर आए हैं. गौरतलब है कि दीपिका को आखिरी बार फिल्म गहराइयां और रणवीर सिंह को जयेशभाई जोरदार में देखा गया था.
VIDEO: 'नागिन 6' के सेट पर स्पॉट हुए अर्जुन कपूर, 'एक विलेन रिटर्न्स' का कर रहे हैं प्रमोशन