रणवीर सिंह ने शेयर की दीपिका पादुकोण की अनसीन तस्वीरें, लोग बोले सिंबा के फोन से निकले नगीने

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज यानी कि 14 नवंबर को अपनी शादी की छठी एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस मौके पर रणवीर ने दीपिका के नाम एक प्यारी पोस्ट डेडिकेट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका-रणवीर 14 नवंबर को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Social Media
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर सिंह की शादी की सालगिरह की पोस्ट आज इंटरनेट पर सबसे बेस्ट चीज है. अपनी शादी की छठी सालगिरह पर रणवीर सिंह ने ओजी बॉलीवुड क्वीन के कई मूड दिखाते हुए एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया. इस एल्बम में दीपिका की कई मौकों की कैंडिड तस्वीरें हैं. ज्यादातर क्लिक में उन्हें अपनी मिलियन-डॉलर-स्माइल के साथ देखा जा सकता है और हम इसे देखकर बस देखते ही रह गए. कुछ क्लिक में दीपिका अपनी पसंदीदा आइसक्रीम का लुत्फ उठा रही हैं. दूसरे में वह फनी फेस बना रही हैं. स्लाइड उनके मैटरनिटी शूट की एक शानदार तस्वीर के साथ खत्म होती है. रणवीर ने अपनी फीलिंग्स को कुछ शब्दों में जाहिर किया, "हर दिन वाइफ अप्रीशिएशन डे है लेकिन आज मेन दिन है." दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी. आई लव यू." 

इस कपल ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया. हाल ही में इस कपल ने अपनी बेटी दुआ के साथ पहली बार पब्लिकली शेयर की. हाल में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दीपिका और रणवीर ने अपने कैजुअल बेस्ट कपड़े पहने हुए थे.

दिवाली पर बताया बच्ची का नाम

इस साल दिवाली पर दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की और उसका नाम बताया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दुआ: मतलब प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और ग्रैटिट्यूड से भरे हैं. दीपिका और रणवीर." 

2013 में शुरू हुई लव स्टोरी

इस कपल ने 2013 में राम लीला के सेट पर अपने रिश्ते की शुरुआत की और 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की. उन्होंने बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में शानदार शादी के रिसेप्शन किए. दोनों ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट पर दीपिका के लिए पिछले कुछ साल काफी बिजी रहे हैं. उन्होंने पठान, जवान, फाइटर, कल्कि 2898 ई. और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी की. रणवीर सिंह फिलहाल आदित्य धर की आने वाली जासूसी थ्रिलर पर काम कर रहे हैं. इसमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना हैं.

Featured Video Of The Day
M3M Foundation की मशाल ग्रीन फेलोशिप: DRIIV के साथ हरी भविष्य के लिए इनोवेटर्स को प्लेटफॉर्म!