रणवीर सिंह ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को किया याद

रणवीर सिंह ने हाल ही में एक बेहद ही रोमांटिक फोटो पत्नी दीपिका के साथ शेयर किया है. इस तस्वीर में वे दोनों किसी बीच पर नजर आ रहे हैं. दोनों के इस फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पहले उनकी फिल्म 83 रिलीज हुई थी जिससे उन्होंने खूब वाहवाही लूटी वहीं अब दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां रिलीज हो चुकी है. जिसे लेकर दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इसी बीच रणवीर सिंह ने हाल ही में दीपिका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. जिसके बाद फैंस के कमेंट की लंबी लाइन लग गई है. बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों का ये रोमांटिक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रोमांटिक फोटो 
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक बेहद ही रोमांटिक फोटो पत्नी दीपिका के साथ शेयर किया है. इस तस्वीर में वे दोनों किसी बीच पर नजर आ रहे हैं. दोनों के इस लिपलॉक फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. वहीं फैंस के कमेंट्स की भी लंबी लाइन लग गई है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- क्या बात है. एक दूजे के लिए. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर कहा- लगता है फिल्म देखकर जलन हो गई. 

रणवीर ने दिया दिल छू लेने वाला कैप्शन
रणवीर सिंह ने इस लिपलॉक की तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म गहराइयां को याद किया वे लिखते हैं 'डूबे हां डूबे एक दूजे में यहां, शानदार, सुपरलेटिव और काफी उम्दा बेहद कमाल की परफॉर्मेस दी है बेबी. दिल छू लेने वाली, मुझे तुम पर गर्व है'. बता दें कि फैंस ने कैप्शन की भी सराहना कर रहे हैं. बता दें कि इसके अलावा Aफिल्म 'पठान' को लेकर बिजी चल रही हैं. 

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy