रणवीर और दीपिका बेटी दुआ के साथ एयरपोर्ट पर, पैपराजी से बोले - धीरे बोलो वो सो रही है

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के साथ अपनी शॉर्ट ट्रिप से मुंबई लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेटी के साथ लौटे मुंबई
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैन्स भी एक्टर्स को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं. उनकी मजेदार नोकझोंक और प्यारी केमिस्ट्री हमेशा दिल जीतने में कामयाब होती है जिससे वे इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन गए हैं. अब यह कपल मम्मी पापा भी बन गया है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. मीडिया से बातचीत करते हुए केयरिंग पापा रणवीर ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि वे थोड़ी धीरे बोलें क्योंकि उनकी बेटी दुआ सो रही थी. रणवीर का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

7 दिसंबर, 2025 को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर एक शानदार लुक में दिखाई दिए. यह कपल अपनी शॉर्ट ट्रिप पर बेटी के साथ फाइनली मुंबई लौटा. जब बाजीराव मस्तानी के एक्टर हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनकी छोटी बच्ची को उनका सपोर्टिंग स्टाफ बहुत ही सीक्रेटली गाड़ी तक लेकर गया. लेकिन जब सब लोग इस प्यारे बी-टाउन कपल को देखकर एक्साइटेड हो गए तो रणवीर ने एक एक केयरिंग पापा की तरह पैपराजी से कहा कि वे तेज आवाज ना करें क्योंकि उनकी बच्ची सो रही थी.

Advertisement

दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर, 2024 को अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया. लगभग दो महीने बाद दीपिका-रणवीर ने एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटी की पहली प्यारी सी झलक दिखाई. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया पोस्ट में सेलिब्रिटी कपल ने अनाउंस किया, "दुआ पादुकोण सिंह. 'दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का फल है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हैं. दीपिका और रणवीर."

Advertisement

इस बीच काम के मोर्चे पर देखा जाए तो दीपवीर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में एक साथ देखे गए. मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई