रणवीर सिंह की मां ने पोती दुआ के तीन महीने की होने पर दान किए बाल, जह सुन कहेंगे दादी हो तो ऐसी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह 8 दिसंबर को तीन महीने की पूरी हुईं. इस मौके पर उनकी दादी ने एक खास काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर सिंह की मां ने पोती के लिए किया ये खास काम
Social Media
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण हाल ही में 8 दिसंबर को 3 महीने की हो गई हैं. इस मौके पर उनकी दादी रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपनी पोती के लिए "Love and Hope" के एक जेश्चर के तौर पर अपने बाल दान किए. जबकि अंजू का इंस्टाग्राम हैंडल प्राइवेट है, एक पैपराज़ो अकाउंट ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इनसे पता चला कि अंजू ने दुआ के तीसरे महीने के जन्मदिन पर अपने बालों का एक हिस्सा दान किया. पहली तस्वीर में अंजू अपने दान किए गए बालों की चार चोटियां दिखाते हुए कैप्शन के साथ दिख रही थीं, "दान किया". दूसरी तस्वीर में दान किए गए बालों की चार चोटियों को एक स्केल पर मापा जा रहा था.

तीसरी तस्वीर में अंजू के सिर के पीछे का एक शॉट था जिसमें उसके कटे हुए बाल दिख रहे थे. आखिरी स्क्रीनशॉट में अंजू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया टेक्स्ट था, "हैप्पी 3 मंथ बर्थडे माय डार्लिंग दुआ. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मनाना. जैसे-जैसे हम दुआ के बड़े होने की खुशी और खूबसूरती का जश्न मनाते हैं, वैसे-वैसे हमें अच्छाई और काइंडनेस की ताकत की भी याद आती है. उम्मीद है कि यह छोटा-सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी इंसान को आराम और आत्मविश्वास दे सकता है.”

दुआ पादुकोण मुंबई लौटीं
दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में थीं जहां वह सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने वहां अपना टाइम खूब एन्जॉय किया. अपनी इस विजिट के बाद दीपिका बेटी दुआ के साथ मुंबई लौट आईं. पैपराजी के शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका अपनी प्रिंसेस को गोद में लिए हुए मुंबई के कलीना हवाई अड्डे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस एक सिंपल रेड गाउन में खूबसूरत लग रही थीं. 

8 सितंबर को मुंबई में दुआ को जन्म देने के बाद अपनी पहली अपीयरेंस में दीपिका दिलजीत के बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर नजर आईं. यहां उन्होंने दिलजीत को थोड़ी कन्नड़ सिखाई. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था. इस बीच रणवीर आदित्य धर की अगली एक्शन थ्रिलर और फरहान अख्तर की गैंगस्टर ड्रामा डॉन 3 में भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: 1300 माफिया की लिस्ट तैयार, योगी स्टाइल में एनकाउंटर ? | Sucherita Kukreti