लंबे समय बाद रणवीर सिंह एक बार फिर से हैं शूटिंग को तैयार, वायरल हुई एक्टर की Photo

महामारी की दूसरी लहर के बाद और मुंबई को अनलॉक करने के फैसले के बाद सुपरस्टार रणवीर सिंह ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शूटिंग के लिए जाते रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

महामारी की दूसरी लहर के बाद और मुंबई को अनलॉक करने के फैसले के बाद सुपरस्टार रणवीर सिंह ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और आज सुबह उन्हें एक बड़ी शूटिंग के लिए तैयार देखा गया. रणवीर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे पीली जैकेट और लाल पैंट पहन शूटिंग के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. शूटिंग के एक चश्मदीद ने जानकारी देते हुए बताया, “रणवीर हर लॉकडाउन के बाद फिर से शूटिंग शुरू करने वाले पहले एक्टर्स में से एक रहे हैं, क्योंकि वह सचमुच मानते हैं कि इस इंडस्ट्री में काम-काज को फिर से शुरू करने की जरूरत है. हमेशा की तरह, इस बार भी वह फिर से काम शुरू करने वाले पहले सुपरस्टार्स में से एक हैं”.

चश्मदीद ने आगे कहा, “निश्चित तौर पर सभी प्रोडक्शन हाउस सरकार द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल के पालन को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और ऐसे में यह देखकर काफी उत्साह बढ़ता है कि रणवीर जैसे सुपरस्टार बाहर निकलकर इस इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं, जो इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

Advertisement

सूत्र ने आगे कहा, “वह एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. इससे जुड़ी सभी जानकारी को जल्द ही लोगों से शेयर किया जाएगा. उन्होंने आज शूटिंग पर काफी कड़ी मेहनत की और रणवीर हमेशा की तरह बेहद उत्साहित और पूरी तरह तैयार दिख रहे थे. जब उनके जैसा स्टार सेट पर आने के लिए उत्साहित होता है, तो सब कुछ बदल जाता है. यह इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव सिग्नल है कि लंबे अंतराल के बाद आखिरकार यहां काम-काज फिर से शुरू हो रहा है”. बता दें, रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक '83' में दिखाई देंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?