इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी रिमेक में धमाल मचाएंगे रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, होगा फुल ऑन एक्शन

हॉलीवुड फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' का हिंदी रिमेक बनने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पर काम शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगी 'द ट्रांसपोर्टर' का हिंदी रिमेक
नई दिल्ली:

पहली बार बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक ही फिल्म में दिखाई देंगे. तीनों की तिकड़ी का जबरदस्त एक्शन हॉलीवुड फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' (The Transporter) के हिंदी रिमेक में देखने को मिलेगा. जानकारी मिल रही है कि फ्रेंच एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. इसमें तीनों ही एक्टर को लेने की चर्चा है. अगर ऐसा होता है तो इस बार एंटरटेनमेंट के पर्दे पर दर्शकों को कुछ नया और हटके मिल सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' का हिंदी में रिमेक विशाल राणा करने जा रहे हैं. विशाल राणा ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं. फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई है. राणा इस फिल्म के एक्शन फ्रेचाइंजी में बनाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि विशाल राणा ने ही फिल्म के लिए रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को पसंद किया है. हालांकि, अभी फिल्म की शुरुआत होने में कुछ महीनों का वक्त है. विशाल राणा ने बताया है कि उनकी टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है. जल्द ही इसको लेकर कुछ अन्य खुलासे भी किए जाएंगे. 

‘द ट्रांसपोर्टर' के हिंदी रीमेक को लेकर दर्शकों काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. अगर विशाल राणा फिल्म को बनाते हैं तो रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. तीनों की तिकड़ी के जबरदस्त एक्शन सीन को देखने फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ 2019 में आई फिल्म 'वॉर' में एक साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. दोनों की एक्टिंग और जुगलबंदी की जमकर तारीफ हुई थी. अब एक बार फिर फैंस को एक्शन का ट्रिपल डोज मिल सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article