Shaktimaan Ranveer Singh: रणवीर सिंह निभा सकते हैं शक्तिमान का किरदार, पढ़ें निर्माताओं की क्या है तैयारी

रणवीर सिंह को अपनी एनर्जी और अतरंगी फैशन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह परदे पर अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं. अब खबर आ रही है कि वह परदे पर शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शक्तिमान बन सकते हैं रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपनी एनर्जी और अतरंगी फैशन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह परदे पर अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं. फिर वह चाहे बाजीराव का किरदार हो या फिर अलाउद्दीन खिलजी का. अब रणवीर सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह सुपहरिट टीवी सीरियल शक्तिमान (Shaktimaan) पर बन रही फिल्म में देसी सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. 

वेबसाइट टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह ने शक्तिमान का किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई है. निर्माताओं को लगता है कि वह परदे पर शक्तिमान के किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर सकते हैं. एक्टर के साथ फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. अगर रणवीर सिंह परदे पर शक्तिमान के किरदार को निभाते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

बता दें कि 1997 के सुपरहिट टीवी सीरियल शक्तिमान में मुकेश खन्ना ने इस किरदार को निभाया था. शक्तिमान फिल्म के निर्माण का ऐलान इस साल किया गया था. सोनी इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और भीष्म इंटरनेशनल मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार हाल ही में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म कामयाबी का स्वाद चखने से चूक गई. उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी की 'सर्कस' है.

VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद