राखी सावंत अपने आप में अतरंगी तो हैं ही, लेकिन बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी कुछ कम नहीं हैं. रणवीर सिंह अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. वहीं, राखी भी आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे मीडिया की नजरें उन पर बन जाती हैं. अब जरा सोचिये जब ये दोनों साथ होंगे तो क्या होगा. जी हां, ऐसा ही एक नजारा हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन पर देखने को मिला, जहां रणवीर सिंह और राखी सावंत की मुलाकात हुई. दोनों की ये मुलाकात बहुत मजेदार रही, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों को अपने-अपने अंदाज में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी और रणवीर एक दूसरे के साथ बहुत गर्मजोशी के साथ मिलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत से मिलने के बाद रणवीर सिंह बहुत खुश नजर आ रहे हैं. वे उनके साथ डांस कर रहे हैं और फोटो के लिए मजेदार पोज भी दे रहे हैं. इस दौरान दोनों की ये मस्ती देखकर फैन्स भी कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. ITA अवार्ड्स 2022 में रणवीर के अलावा राखी सावंत को आलिया भट्ट के साथ भी देखा गया. उन्होंने आलिया भट्ट के साथ भी कैमरे को ढेरों पोज दिए.
सोशल मीडिया पर रणवीर और राखी का यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दीपिका आज पक्का घर में एंट्री नहीं देगी". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "राम मिलाए जोड़ी". एक और यूजर लिखते हैं, "दो जोकर एक साथ". जबकि कुछ लोग तो यह बोलते नजर आए कि राखी से मिलकर रणवीर में दोगुना जोश आ गया. इस तरह से इस वीडियो पर लोग कमेंट्स के जरिए ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखें: मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी आईं नजर, मैंचिंग क्रॉप टॉप के साथ बैगी पैंट्स में दिखीं