बैग्राउंड डांसर के तौर पर की शुरुआत, हीरो-हीरोइन के पीछे नाचकर आज खुद लाइम लाइट में रहते हैं ये सितारे

बॉलीवुड में करियर चमकना केवल किस्मत की ही बात नहीं बल्कि इसके लिए कड़ी मेहनत भी चाहिए होती है. यही वजह है कि ये सितारे आज इस मुकाम पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बैग्राउंड डांसर रह चुके हैं ये सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चकाचौंध और शोहरत के पीछे कई सितारों की साधारण शुरुआत छिपी है. आज के कई बड़े सितारे अपने करियर की शुरुआत में बैग्राउंड डांसर या एक्स्ट्रा के तौर पर काम कर चुके हैं. इन सितारों ने मेहनत और लगन के दम पर छोटे-छोटे किरदारों को अपनी सफलता की सीढ़ी बनाया. आइए जानते हैं उन सितारों की कहानियां जिन्होंने पर्दे के पीछे से लीड रोल तक का सफर तय किया.

शाहिद कपूर: शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत श्यामक डावर के डांस ग्रुप के साथ की थी. उन्होंने ‘दिल तो पागल है' (1997) और ‘ताल' (1999) के गाने ‘कहीं आग लगे' में बतौर बैग्राउंड डांसर काम किया. डांस के लिए उनके जुनून ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने में मदद की. ‘इश्क विश्क' (2003) से डेब्यू करने के बाद, शाहिद ने ‘हैदर', ‘कबीर सिंह' और ‘जर्सी' जैसी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाया. आज वे बॉलीवुड के शीर्ष एक्टर्स में से एक हैं.

रणवीर सिंह: बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने करियर की शुरुआत बैग्राउंड डांसर के रूप में की थी. उन्होंने ‘कोई मिल गया' के गाने ‘इट्स मैजिक' और ‘कभी खुशी कभी गम' के ‘बोले चूड़ियां' में काम किया. पांच साल तक छोटे-मोटे किरदार निभाने के बाद ‘बैंड बाजा बारात' (2010) ने उन्हें स्टार बना दिया. अब वे ‘गली बॉय', ‘पद्मावत' और ‘सिंबा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

दीया मिर्जा: दीया मिर्जा ने तमिल फिल्म ‘एन स्वासा कात्रे' (1999) के गाने ‘जुंबालक्का' में बतौर एक्सट्रा आर्टिस्ट शुरुआत की. इस काम से मिले पैसे से उन्होंने अपना पहला मॉडलिंग पोर्टफोलियो बनवाया. ‘रहना है तेरे दिल में' (2001) से उन्हें पहचान मिली और आज वो टॉप एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement

अरशद वारसी: आर्थिक तंगी के चलते अरशद वारसी ने मुंबई में अकबर सामी के डांस ग्रुप के साथ काम शुरू किया. उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा' (1993) के टाइटल ट्रैक की कोरियोग्राफी की. ‘तेरे मेरे सपने' (1996) से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले अरशद को ‘मुन्ना भाई' सीरीज में सर्किट के किरदार ने घर-घर में मशहूर किया.

Advertisement

दीपिका पादुकोण: दीपिका ने मॉडलिंग के साथ-साथ हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो ‘आप का सुरूर' और कुछ फिल्मों में बैग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. ‘ओम शांति ओम' (2007) ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. ‘पीकू', ‘पद्मावत' और ‘पठान' में उनकी एक्टिंग ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया.

Advertisement

डेजी शाह: डेजी शाह ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के असिस्टेंट के तौर पर करियर शुरू किया और ‘रहना है तेरे दिल में' के गाने ‘बोलो बोलो क्या बात हुई' में बैग्राउंड डांसर बनकर आईं. बाद में मॉडलिंग और आइटम नंबर से होते हुए उन्होंने ‘जय हो' में सलमान खान के साथ लीड रोल निभाया.

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Mumbai Local में Seat का विवाद भाषा विवाद कैसे बन गया? | Maharashtra