रणवीर इलाहबादिया का रोते हुए वीडियो वायरल, काम बंद होने पर हो रहा पछतावा, क्या है इस वीडियो का सच ?

क्लिप में रणवीर सफेद टी-शर्ट पहने हुए कैमरे की तरफ देखते हुए कह रहे हैं, "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर इलाहबादिया का पुराना वीडियो वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपने 'भद्दे' कमेंट  को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहबादिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो रोते हुए दिखाई दिए. क्लिप में इलाहबादिया जिन्हें बियरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है कैमरे के सामने रोते हुए और खोए हुए सारे काम के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया कि यूट्यूबर को शो में अपने किए पर पछतावा है.

रणवीर इलाहबादिया का रोता हुआ वीडियो

क्लिप में रणवीर सफेद टी-शर्ट पहने हुए कैमरे की तरफ देखते हुए कह रहे हैं, "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया. मुझे बस यही लगता है कि मैं दोषी हूं. पूरी टीम को ऐसे एक्सपोज कर दिया. मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया है." इस क्लिप को इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि यह रणवीर द्वारा इंडियाज गॉट लेटेंट पर की गई टिप्पणी और उसके बाद शो को मिली आलोचना के बाद गलती स्वीकार करने का उदाहरण है.
 

हालांकि सच्चाई इससे बिलकुल अलग है. यह क्लिप इलाहबादिया ने तीन साल पहले कोविड-19 की दूसरी लहर और उसके बाद लगे लॉकडाउन के दौरान पोस्ट किए गए वीडियो से है. इलाहबादिया उस समय कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे और यह वीडियो उन्होंने उसके ठीक बाद पोस्ट किया था. असल वीडियो की शुरुआत में वह कोविड-19 टेस्ट करवाते हैं और कहते हैं, “हाय दोस्तों, मैं अभी कोविड के लिए पॉजिटिव पाया गया हूं.”

Featured Video Of The Day
Raebareli Lynching: UP के रायबरेली में भीड़ ने दलित की पीट-पीटकर हत्या की | Syed Suhail