विवादित कमेंट के बाद रणवीर इलाहबादिया का पहला वीडियो, कहा- मुझे एक और मौका दो...

यूट्यूबर ने कहा, “पिछले 10 सालों से मैं हर हफ्ते बिना ब्रेक लिए 2-3 वीडियो रिलीज करता रहा हूं. मुझे एक मजबूरी भरा ब्रेक मिला और इस दौरान मैंने सीखा कि आपके जीवन में धैर्य का कितना महत्व है. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रणवीर इलाहबादिया ने फैन्स और फॉलोअर्स से की बात
नई दिल्ली:

 समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने नए पॉडकास्ट के लिए तैयार हैं. रणवीर ने बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद कठिन था, लेकिन दोस्तों से मिले सकारात्मक संदेशों और अपनों के साथ ने उनकी मदद की. इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से वादा किया कि वह "अधिक जिम्मेदारी" के साथ कंटेंट बनाएंगे. 

रणवीर ने 'एक्स' हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहते नजर आए, "हेलो दोस्तों, मैं सभी फॉलोअर्स और शुभचिंतकों को धन्यवाद कहना चाहूंगा. आपके सकारात्मक संदेशों ने मुझे और मेरे परिवार की बहुत मदद की, क्योंकि यह दौर बहुत कठिन था."

उन्होंने कहा कि बहुत सारी धमकियों और विरोध में लिखे गए कई न्यूज आर्टिकल के बीच, आपके समर्थन और मैसेज ने मेरे परिवार का बहुत साथ दिया. मेरे शो में आने वाले सभी मेहमानों, अभिनेता, क्रिकेटर, व्यवसायी, अधिकारियों को धन्यवाद. जीवन के सबसे बुरे पलों में ही आपको एहसास होता है कि केवल सफलता ही आपके साथ नहीं होगी, आपको असफलता का सामना भी करना पड़ेगा. तो आज मैं सिर्फ अपने दिल की बात आप लोगों से शेयर करूंगा, खास तौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने हमारी मदद की.

Advertisement

यूट्यूबर ने कहा, “पिछले 10 सालों से मैं हर हफ्ते बिना ब्रेक लिए 2-3 वीडियो रिलीज करता रहा हूं. मुझे एक मजबूरी भरा ब्रेक मिला और इस दौरान मैंने सीखा कि आपके जीवन में धैर्य का कितना महत्व है. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. बहुत से लोग मुझे बेटा, बहुत से लोग भाई और बहुत से लोग दोस्त मानते हैं. उन सभी लोगों से मैं माफी मांगता हूं.”

Advertisement

माफी मांगने के साथ ही रणवीर ने कहा कि वह अब और अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा, “अगले 10, 20, 30 सालों में जब तक मैं कंटेंट बनाता रहूंगा, मैं ज्यादा जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाऊंगा. यह मेरा आपसे वादा है.”

Advertisement

उन्होंने बताया, “अगर आप मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं, तो यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. बहुत से बच्चे भी हमारा शो देखते हैं. जाहिर है आगे चलकर मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ अपना काम जारी रखूंगा. मेरी आपके प्रति जिम्मेदारी है. मेरे साथ काम करने वाले 300 लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. उनके परिवारों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. टीआरएस (रणवीर शो) फिर से शुरू करने के लिए जिन भी लोगों ने हमारा साथ दिया है, उनसे मेरी एक ही विनती है कि आप मुझे एक और मौका दीजिए."

Advertisement

उन्होंने कहा, “अगर हो सके तो अपने दिल में मेरे लिए जगह बना लो. मुझे एक और मौका दो. मुझे कंटेंट क्रिएशन बहुत पसंद है. मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है. अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना मेरा जुनून है. मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं. जब मानसिक स्वास्थ्य खराब था, तब ध्यान, साधना और प्रार्थना के जरिए मुझे पता चला कि आपके साथ अंत में सिर्फ भगवान ही होते हैं, इसलिए मैं इस दौर को सजा के तौर पर नहीं, एक सीख के तौर पर देख रहा हूं. मैं इसे एक बदलाव के तौर पर देख रहा हूं. अगर भगवान ने अब तक इतना कुछ दिया है, तो मैं इस दौर को भगवान का तोहफा मानता हूं."

इलाहाबादिया ने कहा, “मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत साथ दिया. मेरे पूरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया. इस पूरे दौर में टीम के एक भी व्यक्ति ने इस्तीफा नहीं दिया. हमारे सभी सहयोगियों, व्यावसायिक सहयोगियों ने मेरा साथ दिया. मैं फिर से आप सभी को धन्यवाद देता हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले 10, 20, 30 सालों में हम अपने कंटेंट और पॉडकास्ट के जरिए बेहतरीन काम करेंगे और इसकी गुणवत्ता बढ़ेगी और पहले की तरह हर हफ्ते 4 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप इस नए दौर में मेरा और मेरी पूरी टीम का साथ देंगे. अब से आप रणवीर शो में एक नए रणवीर को देखेंगे. पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iceland Volcano: दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा | News Headquarter