विवादों के बाद रणबीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में आया कौन सा पहला एक्टर, सलमान की टाइगर से है कनेक्शन

इंडिया गॉट लेटेंट की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया अपने पॉडकास्ट शो द रणवीर शो के साथ वापस आ गए हैं, जिसमें उनके पहले मेहमान इमरान हाशमी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर अलाहबादिया के शो में पहुंचे इमरान हाशमी
नई दिल्ली:

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया अपने नए पॉडकास्ट एपिसोड के साथ वापस आ गए हैं, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ अपने 'लो फेज' और मुश्किल समय के दौरान की दोस्ती पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का प्रचार करते हुए इमरान हाशमी द रणवीर शो में पहुंचे, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच अल्लाहबादिया के साथ क्या हो रहा था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंटल सेक्स के बारे में एक मजाक किया था, जिसके चलते वह विवादों में फंस गए थे. 

बीयरबाइसेप्स के नाम से पॉपुलर, रणवीर अलाहबादिया ने अपने यूट्यूब शो टीआरएस द रणवीर शो में इमरान हाशमी का वेलकम किया. वहीं दोस्ती के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि कैसे फेम और फेलियर ने उन्हें सच्ची दोस्ती का मतलब समझाया. रणवीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि पिछले 2-3 महीनों में मेरी लाइफ में क्या हुआ, इससे आप परिचित हैं या नहीं." 

Advertisement

इमरान हाशमी ने यह भी बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'दोस्त' शब्द का सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा, "जिन लोगों के साथ आप पार्टी करते हैं, जो सिर्फ आपसे कुछ पाने के लिए आपकी जिंदगी में आते हैं वे जरूरत-आधारित रिश्ते होते हैं, असली दोस्ती नहीं. यह भी ग्लैमर का हिस्सा है." जब उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं तो उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं अपने करियर में सफलता की लहर पर सवार होने के लिए भाग्यशाली रहा हूं. लेकिन 2018-2019 के आसपास, जब मेरी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चलीं - वह शायद मेरे लिए सबसे बुरा दौर था. उदाहरण के लिए चीट इंडिया और द बॉडी. मैंने देखा है कि इंडस्ट्री आपके अच्छे पलों के दौरान आपको कैसे खुश करती है. एक समय ऐसा भी था, जब मैं अपने लिविंग रूम में खड़ा भी नहीं हो पाता था - यह मेरे जन्मदिन पर फूलों और गिफ्ट से भरा होता था. लेकिन जब सिर्फ एक फ्राइडे के बाद हालत बदल जाते हैं. यह सब बंद हो जाता है."

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान की टाइगर में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आए थे. जबकि अब वह 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही ग्राउंड जीरो में नजर आने वाले हैं, जिसे तेजस विजय देओसकर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Mumbai Attack के गुनहगार तहव्वुर से NIA की टीम कर सकती है ये 17 बड़े सवाल