लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाकर सोशल मीडिया पर एक महिला वायरल हो गई थीं. रातोंरात इस महिला को लोगों ने फेमस कर दिया था. ये महिला कोई और नहीं बल्कि रानू मंडल थीं. रानू ने अपनी आवाज से सभी को चौंका दिया था. उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका भी मिल गया था. रानू को हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में लॉन्च भी किया था. मगर अब वो फिर गुमनाम हो चुकी हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके आज भी वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक्सप्रेशन देख लोग चौंक रहे हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
रानू मंडल का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकिता मुखर्जी ने रानू मंडल के साथ ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो उन्हें देखकर तू तो साड्ढी केयर नहीं करदा गाना गाती नजर आ रही हैं. अंकिता के साथ खड़ीं रानू मंडल अजीब एक्सप्रेशन दे रही हैं, जिसे देखकर कई लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं, क्योंकि वो गाने के लिरिक्स ही नहीं बोल पा रही हैं. वो अजीब एक्सप्रेशन दे रही हैं.
लोगों ने किए कमेंट
रानू मंडल और अंकिता के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-उनको बस तेरी मेरी मेरी तेरी आता है. वहीं दूसरे ने लिखा- दादी जी की एक्टिंग. एक ने लिखा- वाह वाह वाह. एक ने लिखा- कितने दिनों बाद दिखीं रानू दीदी. बता दें रानू मंडल अब फेम से कोसों दूर जा चुकी हैं. हालांकि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस भी खुश हो जाते हैं. मगर अब वो बॉलीवुड से दूर ही हैं. रानू मंडल की तरह कई लोग सोशल मीडिया से रातों-रात फेमस हुए हैं और अब ज्यादातर लोग फिर से गुमनामी के अंधेरे में चले गए हैं.