रानू मंडल ने बेटी के साथ 'मां तेरी आंचल में पलना है' गाने पर किया डांस, सिंगिंग सेंसेशन का हाल देख लोगों को आई तरस- देखें VIDEO

सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखने के बाद लोग इमोशनल हो रहे हैं. इस वीडियो में रानू मंडल अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानू मंडल का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रानू मंडल को भला कौन नहीं जानता. उनके एक वीडियो ने उन्हें रातों रात सोशल मीडिया सेंशन बना दिया था और फिर उन्हें बॉलीवुड में गाना गाने का भी मौका मिला. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी एल्बम में गाने का मौका दिया. लेकिन ना जाने फिर क्या हुआ कि रानू वापस अर्श से फिर फर्श पर आ गईं. एक बार फिर वह गुमनामी की जिंदगी जी रही है. लेकिन बीच-बीच में सोशल मीडिया के जरिए सामने आती रहती हैं.

रानू का ये क्या हो गया हाल!

हाल में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें रानू मंडल के साथ ही शायद उनकी बेटी नजर आ रही हैं, जिनका चेहरा अपनी मां से काफी मिलता जुलता है. वीडियो में रानू की बेटी ‘मां तेरी आंचल में पलना है' गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. रानू की बेटी लाल-पीली साड़ी में सज-धज कर डांस कर रही हैं. वहीं रानू का हुलिया देख लोग हैरान है. वह पिंक कलर की नाईटी पहने बेसुध सी नजर आ रही हैं. बिखरे हुए बाल और अल्हड़पन देख ऐसा लगता रानू को इस बात तक की सुध नहीं कि उनके सामने कैमरा ऑन रखा है.

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई रानू मंडल की इस हालत पर चिंता जता रहा है तो वहीं कोई उनकी चुटकी भी ले रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हां इन्हीं की बेटी होगी, पूरे लक्षण मिल रहे हैं. दूसरे ने लिखा ये 2-2 रानू मंडल कहां से आ गई. तीसरे यूजर ने रानू को सलाह देते हुए कमेंट किया, थोड़ी नकली एक्टिंग ही कर लेती मैम, कोई सदमा लगा है क्या. एक अन्य ने लिखा, दया पता करो कुछ तो गड़बड़ है. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP की जीत के बाद Sucherita से ही बीच Debate में भिड़ गए Prem Kumar!