रानी मुखर्जी की फोटो खींचने के चक्कर नें घायल हुआ फोटोग्राफर, एक्ट्रेस ने अस्पताल पहुंचाने के लिए भेजी अपनी कार

पैपराजी विरल भयानी ने शाहरुख खान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया जब सुपरस्टार ने एक फोटोग्राफर को घायल होने पर अस्पताल ले जाने के लिए अपनी कार भेजी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रानी मुखर्जी
नई दिल्ली:

एक दिवाली पार्टी में रानी मुखर्जी की एंट्री की तस्वीरें क्लिक करते हुए एक फोटोग्राफर घायल हो गया. फ्रीलांस फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि 'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस का शॉट नजदीक से लेने की कोशिश में एक साथी को चोट लग गई लेकिन रानी ने उन्हें समय पर मेडिकल हेल्प दिलाने में मदद करने के लिए तुरंत अपनी कार भेजी.

भयानी ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि दिवाली पार्टी में अपनी कार में पहुंची रानी की तस्वीर लेते समय उनका एक साथी घायल हो गया. भयानी ने एक वीडियो शेयर किया इसमें एक फोटोग्राफर की आवाज को रानी के ड्राइवर से कार रोकने की रिक्वेस्ट करते हुए सुना जा सकता है क्योंकि रानी की फोटो लेने की प्रोसेस में उसके पैर में चोट लग गई थी. घटना के बाद रानी मुखर्जी ने घायल फोटोग्राफर को तुरंत मेडिलक हेल्प दिलाने के लिए अपनी कार भेज दी.

भयानी ने शाहरुख खान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया जब सुपरस्टार ने एक फोटोग्राफर को घायल होने पर अस्पताल ले जाने के लिए अपनी कार भेजी थी. प्रोफेशनल फ्रंट पर रानी मुखर्जी को उनकी आखिरी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में उनके रोल के लिए बहुत तारीफ मिली. आशिमा छिब्बर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2011 की असल घटना पर आधारित थी. इसमें नॉर्वे की सरकार द्वारा एक भारतीय परिवार से एक बच्चे की कस्टडी छीन ली गई थी. इसके अलावा उन्हें सैफ अली खान, सिद्धांत चतुवेर्दी और शारवरी वाघ के साथ ओटीटी डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स और कॉमेडी ड्रामा बंटी और बबली 2 में दिखाया गया था.

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra