बॉलीवुड की 'बबली' रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. 90 के दशक में फिल्म जगत में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ काम किया है. रानी का तीनों खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा है. सलमान खान के मुकाबले रानी ने शाहरुख और आमिर खान के साथ ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस एक इंटरव्यू में भी इस बात को बोल चुकी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह किन दो एक्टर्स की फिल्मों में बेक स्टेज पर भी डांस करना मंजूर करेंगी.
इन सुपरस्टार्स की मुरीद हैं रानी
पॉपुलर शो में रानी ने बताया कि शाहरुख खान और आमिर खान दो ऐसे स्टार्स हैं, जिनसे उन्हें एक्टिंग की दुनिया में खूब सीखने को मिला है. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि इन दो सुपरस्टार्स के साथ काम करने पर उन्हें कभी भी छोटा महसूस नहीं हुआ और इन्होंने एक्ट्रेस की खूब मदद भी की. रानी ने तो यह भी कहा कि वह आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को देखकर बड़ी हुई हैं. वहीं, एक्ट्रेस इस बात से बहुत अचंभित हो गई थी कि जब आमिर खान पहली बार उनके साथ काम कर कर रहे थे. रानी ने आमिर के साथ पहली बार साल 1998 में आई फिल्म गुलाम में काम किया था.
रानी मुखर्जी की फिल्में
रानी मुखर्जी ने इस इंटरव्यू में इस बात पर भी हामी भरी कि अगर शाहरुख खान आधी रात को भी उन्हें काम के लिए बुलाएंगे तो वह मना नहीं करेंगी. शाहरुख के साथ रानी ने अपनी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है (1998) की थी. यह भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. कुछ-कुछ होता है के बाद रानी कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, वीर जारा, पहेली और कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख संग नजर आई थीं. आमिर के साथ रानी ने गुलाम के अलावा तलाश की है. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (2023) में देखा गया था और अब रानी मर्दानी 3 में नजर आएंगी. 21 अप्रैल को फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है. मर्दानी 3हो ली के मौके पर 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.