रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड, बोलीं- इन 30 सालों में..

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए अपने 30 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर रानी मुखर्जी का रिएक्शन सामने आया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए मिला है
नई दिल्ली:

71st National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम शामिल हैं, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्डफिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए मिला है. यह पहली बार है जब एक्ट्रेस को इस सम्मान से नवाजा गया है, जिसके चलते रानी मुखर्जी ने अपना बयान शेयर किया है. उन्होंने कहा, "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" में अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतकर मैं बेहद खुश हूं. संयोग से, यह मेरे 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है. एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे काम में कुछ अद्भुत फ़िल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है. 

आगे उन्होंने कहा, "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रीय पुरस्कार निर्णायक मंडल का धन्यवाद करती हूं. मैं इस पल को फिल्म की पूरी टीम, मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और मातृत्व के लचीलेपन का जश्न मनाने वाले इस खास प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी लोगों के साथ शेयर करती हूं. मेरे लिए, यह पुरस्कार मेरे 30 साल के काम, मेरे काम के प्रति मेरे समर्पण, जिसके साथ मैं एक गहरा जुड़ाव महसूस करती हूं, और सिनेमा और हमारे इस खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री के प्रति मेरे जुनून का भी प्रमाण है.

रानी मुखर्जी ने आगे लिखा, मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार इस दुनिया की सभी अद्भुत माताओं को समर्पित करती हूं. एक मां के प्यार और अपनों की रक्षा के लिए उसकी बेबाकी जैसा कुछ नहीं होता. इस भारतीय प्रवासी मां की कहानी, जिसने अपने बच्चे के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया और पूरे देश से लड़ी. उन्होंने मुझे अंदर तक झकझोर दिया... एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार बिना शर्त का होता है. मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मैं मां बनी. इसलिए, यह जीत, यह फिल्म बेहद भावनात्मक और व्यक्तिगत लगती है. एक मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ भी हिला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह भी बना सकती है. इस फिल्म ने यही दिखाने की कोशिश की है.

Advertisement

आगे एक्ट्रेस ने कहा, यह भी लगता है कि यह सही समय है कि मैं दुनिया भर के अपने सभी फैंस का एक बार फिर शुक्रिया अदा करूं, जिन्होंने इन 30 सालों में हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ दिया है. आपका बिना शर्त प्यार और सपोर्ट ही वह सब कुछ है, जिसकी मुझे हमेशा से प्रेरणा पाने, हर दिन काम पर आने और आपका मनोरंजन करने वाली परफॉर्मेंस देने के लिए ज़रूरत थी. आपने हर भूमिका, हर किरदार, हर कहानी को अपनाया है, जिसे जीवंत करने का मुझे सौभाग्य मिला है. इसलिए, आपके बिना आज मैं कुछ भी नहीं होती. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla EXCLUSIVE: 'प्रधानमंत्री ने जो होमवर्क दिया, वो मैंने बहुत अच्छे से किया है'