रानी मुखर्जी का दीदी तेरा देवर दीवाना और मेहंदी लगाकर रखना पर डांस वीडियो, फैंस बोले- ओरिजनल भूल गए

रानी मुखर्जी एक्टिंग के साथ डांस के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने एक बार 90 के दशक की एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया था. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानी मुखर्जी ने अपनी परफॉर्मेंस से दिया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट
नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने 90 और 2000 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं. रानी मुखर्जी अपनी एक्टिंग के साथ डांस के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने एक बार अवॉर्ड फंक्शन में 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने माधुरी दीक्षित, काजोल और करिश्मा कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस के गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं.

रानी का डांस वीडियो हुआ वायरल

ये वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन की है जिसमें 2006 में रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने माधुरी दीक्षित के गाने दीदी तेरा देवर दीवाना पर डांस किया था. रानी का लुक बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसा ही था. उसके बाद उन्होंने काजोल को मेहंदी लगाकर रखना गाने पर ट्रिब्यूट दिया. उनकी फिल्म डीडीएलजे हिट साबित हुई थी. करिश्मा कपूर को दिल ले गई गाने पर डांस करके ट्रिब्यूट दिया. उसके बाद ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का डम डम बाजे ढोल गाने पर डांस किया. आखिरी में रानी मुखर्जी ने अपनी ही फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने पर भी डांस किया. उनकी इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस हुए खुश

रानी के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-रानी ने कितनी खूबसूरती से 90 के दशक की एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया. नहीं दूसरे ने लिखा- रानी खुद ही एक क्वीन हैं. एक ने लिखा- इस गाने में रानी माधुरी की डुप्लीकेट लग रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मर्दानी में नजर आने वाली हैं, जिसका हाल ही में एक पोस्टर के

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: इस्लामिक देश में गरजे Nishikant Dubey PAK के सीने में लोट जाएगा सांप
Topics mentioned in this article