रानी चटर्जी बनीं दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं शादी की फोटो- जानें क्या है सच?

Rani Chatterjee Photos: रानी चटर्जी की शादी हो गई है? सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. जानें क्या है रानी चटर्जी की शादी की सच्चाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rani Chatterjee Wedding Photos: रानी चटर्जी की शादी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Wedding Photos: रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. अपनी अदाकारी से रानी लाखों दिलों पर राज करती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं यही वजह है कि सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी के तस्वीर आते ही हलचल मच जाती है. एक बार फिर इंटरनेट पर रानी चटर्जी की शादी के मंडप से तस्वीर वायरल हो रही है जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दरअसल इन तस्वीरों में रानी चटर्जी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. मांग में सिंदूर भरते हुए दूल्हा दिखाई दे रहा है, जिसे देख फैंस हैरान हैं. सब बस यही सवाल कर रहे हैं कि क्या भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शादी कर ली है.?

किसकी दुल्हन बनीं रानी चटर्जी ?

दुल्हन के जोड़े में सजी भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, गले में वरमाला, बगल में दूल्हा, मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियां और सिर पर दुल्हन वाली लाल चुनरी. जैसे ही ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई लोगों की धड़कनें तेज हो गईं. इस तस्वीर को देखकर हर कोई सन्न है और एक ही सवाल कर रहा है क्या रानी चटर्जी ने शादी कर ली है?  तो अगर आप भी इस तस्वीर को देखकर हैरान परेशान हैं तो आपको बता दें ये तस्वीर तो रियल है लेकिन शादी रियल नहीं है. दरअसल ये तस्वीर भोजपुरी फिल्म दीदी नंबर 1 के शूटिंग सेट की है. इसमें रानी दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं. फोटो शादी का सीक्वेंस दिखा रही है और रानी के बगल में एक्टर देव सिंह दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे हैं. शादी असली नहीं फिल्मी है. 

यहां जानें आखिर क्या है सच 

एक्टर देव सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'बहुत लंबे वक्त के बाद बेहद खूबसूरत रानी चटर्जी के साथ काम किया. उनके साथ काम करके हमेशा ही खुशी महसूस होती है. आपको बता दे की तस्वीर वायरस होते ही इंटरनेट पर लोगों की बधाई हो का सिलसिला शुरू हो गया कोई शादी की मुबारकबाद देता नजर आए तो किसी ने इन्हें खूबसूरत जोड़ी बताया.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Pollution: Diesel-Petrol Vehicles Ban Case में वाहन मालिकों को Supreme Court से राहत