रानी चटर्जी ने शेयर किया ये वीडियो और बोलीं- मधुमति कुछ भी कर सकती है...जानें क्यों कहा ऐसा

रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. लेकिन सीरियल जमुनिया के सेट पर कुछ ऐसा हुआ का रानी चटर्जी ने वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों की स्टार कही जाने वाली रानी चटर्जी लाखों फैंस के दिलों पर राज करती आई हैं. रानी इस वक्त भोजपुरी फिल्मों की सबसे हाई डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. कहा जा रहा है कि वो एक साथ ढेर सारी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. फिल्मों के साथ साथ रानी टीवी सीरियल में भी काम कर रही हैं. लगातार शूटिंग के बावजूद रानी अपने फैंस के लिए कुछ वक्त निकाल ही लेती हैं. अपने हालिया टीवी सीरियल जमुनिया की शूटिंग के दौरान भी रानी ने फैंस ले लिए एक रील बना ली. आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल का नाम जमुनिया है और इसमें रानी मधुमती का किरदार निभा रही हैं. इसी सीरियल के शूट के समय रानी ने रील बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

रानी चटर्जी इस वीडियो में बनारसी साड़ी पहने नजर आ ही हैं. उन्होंने भारी भरकम साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाया है और गुलाब के फूल भी लगाए हैं. इस रूप में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी बेहद प्यारी लग रही हैं. रानी चटर्जी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, कितना मुश्किल है शूट के दौरान रील बनाना, पर मधुमति कुछ भी कर सकती है क्योंकि तोहार प्यार ह कि पिपरा के भूत जे उतरत नइखे. इस सीरियल में रानी मधुमति के किरदार में दिख रही हैं. फैंस इस वीडियो को देखकर वाकई रानी के दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है - मधुमती के रोल में बहुत शानदार दिख रही हैं आप. एक यूजर ने लिखा है - महारानी लग रही हो. एक यूजर ने लिखा है -सुपर डुपर रानी.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी ढेर सारी फिल्में फ्लोर पर आने वाली हैं. इनमें से मायके की टिकट कटा दी पिया और प्रिया ब्यूटी पार्लर रिलीज के लिए तैयार हैं. इन दोनों ही मूवीज का ट्रेलर भी आ चुका है. इसके अलावा अम्मा और चुगलखोर बहुरिया में भी शानदार रोल करती दिखेंगे. टीवी सीरियल की बात करें तो जमुनिया हर रोज रात आठ बजे शेमारू उमंग टीवी पर दिखाया जा रहा है. इस सीरियल में रानी के साथ आलिया घोष और रजत वर्मा अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इस सीरियल में मधुमती के किरदार में रानी ग्रे शेड में दिखने वाली है. उन्हें एक रंग महल की महारानी के रूप में दिखाया जा रहा है. रानी के फैंस इस सीरियल को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. हालांकि ये रानी का पहला सीरियल नहीं है, रानी इससे पहले भी टीवी के लिए काम कर चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Uttar Pradesh में चला योगी का बुलडोजर, सियासत तेज, क्या कह रहे लोग? | NDTV India
Topics mentioned in this article