Mera Pati Mera Devta Hai Song: मेरा पति मेरा देवता है के गाने पर रानी चटर्जी ने शेयर किया वीडियो, फैंस ने दे डाला आम्रपाली और काजल को चैलेंज

रानी चटर्जी ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वो केसरिया रंग की साड़ी में दिख रही है. उन्होंने पूरा इंडियन मेकअप और गेटअप लिया हुआ है. उनकी मांग भरी हुई है. माथे पर बड़ी सी बिंदी है. गले में मंगलसूत्र है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुंदर सुशील पत्नी बनकर रानी चटर्जी ने किया डांस
नई दिल्ली:

रानी चटर्जी एक और दमदार फिल्म के साथ दर्शकों के बीच मौजूद है. इस फिल्म में रानी चटर्जी ऐसे रोल में दिखने वाली हैं जो खुद एक आत्मनिर्भर महिला हैं और उसके साथ अपने घर अपने पति की इज्जत करना भी जानती हैं. इस फिल्म का नाम है  मेरा पति मेरा देवता है और टाइटल सॉन्ग भी यही है. इस फिल्म टाइटल सॉन्ग पर रानी चटर्जी ने बहुत मोहक अंदाज में रील बनाई है. जिस पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं एक फैन ने तो आम्रपाली और काजल राघवानी को चैलेंज तक कर दिया है.

रानी  चटर्जी का अंदाज

रानी चटर्जी ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वो केसरिया रंग की साड़ी में दिख रही है. उन्होंने पूरा इंडियन मेकअप और गेटअप लिया हुआ है. उनकी मांग भरी हुई है. माथे पर बड़ी सी बिंदी है. गले में मंगलसूत्र है. साड़ी का पल्ला सिर पर है और चोटी गूंथी हुई है. इस अंदाज में वो अपना फोन पकड़ कर मेरा पति मेरा देवता है गाना गा रही हैं और एक्सप्रेशन दे रही हैं. उनके एक्सप्रेशन्स इतने कमाल के हैं कि किसी का भी दिल जीत लें. हो भी यही रहा है. इस रील को धड़ाधड़ लाइक्स मिल रहे हैं. रानी चटर्जी के वीडियो पर बहुत से फैंस ने दिल का इमोज बनाकर प्यार दिया है. एक फैन ने लिखा है कि आप सबसे बेस्ट हीरोइन हैं. एक अन्य फैन ने लिखा है आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी ऐसा वीडियो बनाकर दिखाओ.

Advertisement

ऐसी है फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि मेरा पति मेरा देवता है मूवी में रानी चटर्जी के साथ प्रेम सिंह, सुशील सिंह, अखिलेश यादव, लोटा तिवारी, संतोष श्रीवास्तव जैसे कलाकार लीड रोल में है. कहानी ऐसे कपल की है जिनकी शादी अचानक होती है. उसके बाद अनपढ़ पति हर मुश्किल को फेस करते हुए अपनी पत्नी को पढ़ाता है और उसके सब सपने पूरे करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim