Maike Ke Ticket Kata De Piya Trailer: 'मायके का टिकट कटा दे पिया' का ट्रेलर रिलीज, रानी चटर्जी की धांसू एक्टिंग का गदर

Rani Chatterjee Maike Ke Ticket Kata De Piya Trailer: रानी चटर्जी इस फिल्म में ऐसी बहू बनी हैं जो मायके जाने के लिए उतावली हैं. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उनका मायके जाने का प्लान नहीं बन पाता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maike Ke Ticket Kata De Piya Trailer: मायके का टिकट कदा दी पिया ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Maike Ke Ticket Kata De Piya Trailer: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के चलते सुपरस्टार का दर्जा पाने वाली रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म मायके का टिकट कटा दी पिया का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मच गया है. तीन दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और  लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अभी तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि मायके का टिकट कटा दे पिया शुद्ध पारिवारिक फिल्म है और हाल ही में इसका ट्रेलर बीफॉरयू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर देखकर रानी के फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

इस फिल्म में रानी चटर्जी घर की ऐसी बहू बनी हैं जो अपने मायके जाना चाहती हैं लेकिन ससुराल की जिम्मेदारियों और कामकाज के चलते वो मायके नहीं जा पा रही है. रानी चटर्जी मायके जाने के लिए तरह तरह के जतन करती हैं लेकिन परिवार में कभी बीमारी,कभी मेहमान  तो कभी ट्रेन कैंसिल होने के चलते उनका मायके जाने का प्लान बार बार कैंसिल होता रहता है. फिल्म में जबरदस्त एंटरटेनमेंट भी है. एक बार मेहमानों को भगाने के लिए रानी भूतनी भी बन जाती है. आखिरकार उनका भाई आता है और वो उसके साथ मायके चली जाती हैं. लेकिन मायके जाकर ऐसे हालात बनते हैं कि रानी दो ही दिन में ससुराल जाने की तैयारी कर लेती हैं.

भोजपुरी फिल्म 'मायके का टिकट कटा दे पिया' में रानी चटर्जी के साथ कंचन शर्मा, शुभी शर्मा, रिंकू भर्ती, प्रेम दूबे, स्वीटी सिंह, संतोष श्रीवास्तव जैसे एक्टरों ने काम किया है. फिल्म के डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी हैं और प्रोड्यूसर संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं.  इस ट्रेलर को भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ हिंदी के यूजर भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाकई कमाल है ये ट्रेलर. वहीं एक यूजर ने लिखा है- ब्लॉकबस्टर ट्रेलर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Muhammad Ali Jinnah के धोखे के कारण बलूचिस्तान का संघर्ष चल रहा है?