Rang Lageya Song: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का नया गाना 'रंग लगेया' रिलीज, देखें Video

Rang Lageya Song: पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' (Rang Lageya) रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rang Lageya Song: पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)
नई दिल्ली:

Rang Lageya Song: बिग बॉस 13 की मशहूर जोड़ी पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) का नया सॉन्ग 'रंग लगेया' (Rang Lageya) रिलीज हो गया है. फैन्स इस रोमांटिक जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी दिनों से उत्साहित थे. हालांकि अब उनका इंतजार इस गाने के रिलीज होने के साथ ही खत्म हो गया. इस म्यूजिक वीडियो को कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है. इसमें कहानी दिखाई गई है कि प्यार की बदौलत सामाजिक उम्मीदों और दबाव पर कैसे जीत हासिल की जा सकती है. 

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के 'रंग लगेया' (Rang Lageya) सॉन्ग में संगीतकार रोचक कोहली ने म्यूजिक दिया है और लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. इस गाने को गाया है सदाबहार मोहित चौहान और रोचक कोहली ने. ‘रंग लगेया' गाना होली से पहले एक परफेक्ट प्रेमगीत है, जो धूम मचाने के लिए तैयार है. गाने में एक जटिल कहानी के जरिए यह दर्शाया गया है कि जिंदगी हमेशा दूसरा मौक़ा देती है लेकिन एक चीज जो सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है प्यार. इस गाने में एक पेंटर और उसकी कला के स्रोत के अतीत को फिल्माया गया है. इस वीडियो में पारस और माहिरा के बीच जबरदस्त तालमेल देखने को मिल रही है.

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, “रंग लगेया वीडियो में इमोशन और सेलिब्रेशन का संगम दिखाया गया है. यह प्यार का सेलिब्रेशन है, जिसमें सब रंग हैं. मैं बेहद खुश हूं कि ऐसे गाने का अवसर मुझे मिला. इसे बेहद खूबसूरती से रोचक कोहली ने कंपोज किया है और कुमार के लिरिक्स मर्मस्पर्शी हैं. मोहित चौहान की आवाज में यह गाना हर किसी का दिल जीत लेगा.”

Advertisement

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने कहा, "मैं रंग लगेया को लेकर काफी उत्साहित  हूँ। यह गाना बेहद अच्छा है और मुझे गाने में अपनी भूमिका निभाना काफी अच्छा लगा. इसमें एक जरूरी सन्देश के साथ सहज कहानी दिखाई गई है. इसमें बताया गया है कि जिंदगी में खुद को और दूसरों को दूसरा मौका देना चाहिए. मैं इस वीडियो पर अपने फैंस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News