Rang De Basanti Song: खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती का गाना हीक भर निहारे दा गाना 11 लाख के पार, रति पांडे संग कैमेस्ट्री मचा रही यूट्यूब पर धूम

Heek Bhar Nihare Da Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और रति पांडे की रंग दे बसंती फिल्म का गाना हीक भर निहारे दा रिलीज हो गया है, जिसे सुनकर फैंस इमोशनल हो गए हैं और यूट्यूब पर व्यूज के जरिए खूब प्यार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती का गाना कर देगा इमोशनल
नई दिल्ली:

Rang De Basanti Movie Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने गानों के साथ एक्टिंग के लिए भी हर जगह छाए रहते हैं. उनकी फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है. खेसारी अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने के साथ रुला भी देते हैं. उनकी फिल्म रंग दे बसंती कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में खेसारी का एकदम अलग लुक देखने को मिला था. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी. उनको देखकर पहचानना भी मुश्किल होगा. अब इस फिल्म का एक इमोशनल सॉन्ग रिलीज हुआ है. जिसमें खेसारी और रति पांडे को देखकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. इस गाने का नाम हीक भर निहारे दा है.

इमोशनल गाना हुआ रिलीज

रंग दे बसंती के गाने हीक भर निहारे दा में दिखाया गया है कि लंबे समय के बाद खेसारी वापस आते हैं. उन्हें देखकर रति खुद को रोक नहीं पाती हैं और भागते हुए उनके पास चली जाती हैं. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय बाद देखकर सिर्फ निहारते रहते हैं और रोते रहते हैं. इस गाने में ही दोनों को अपनी शादी का दिन भी याद आ जाता है. इस गाने को  खुद खेसारी लाल यादव और कल्पना पोटावरी ने गाया है.


फैंस हुए इमोशनल

खेसारी का ये गाना फिल्म रंग दे बसंती का है. ये गाना 7 जुलाई को रिलीज हुआ था और इसे अब तक करीब 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस गाने पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-इतनी दर्दनाक ️और खतरनाक मूवी सिर्फ  खेसारी भईया ही बना सकते हैं. एक ने लिखा-क्या आवाज है कल्पना जी का मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी भोजपुरी भाषा की सुगंध की असली महक कल्पना की आवाज से ही आती है. एक ने लिखा- इसलिए हम खेसारी भैया के दीवाने हैं. रंग दे बसंती फिल्म को भी फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets