lin laishram Dance In Wedding Reception Video Viral: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी का रिसेप्शन हाल ही में रखा गया था, जिसमें तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होते हुए नजर आए. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच वेडिंग रिसेप्शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं.
लिन लैशराम का डांस वीडियो वायरल
विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर लिन लैशराम का रिसेप्शन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा के साथ नजर आ रही हैं. वहीं आगे रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वह बेहद प्यारी लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉओ.
बता दें, 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मणिपुर, इम्फाल में शादी की थी. वहीं सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. वहीं अपनी मणिपुरी वेडिंग की झलक फैंस को दिखाई थी.