बॉलावुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने हाल ही में लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी की थी. उनकी शादी की फोटो खूब वायरल हुई थीं. इसके बाद उनकी शादी के वीडियो भी काफी पॉपुलर रहे. शादी के बाद से ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब नए साल के मौके पर रणदीप हुड्डी ने पत्नी लिन लैशराम के साथ फोटो शेयर की है. यह फोटो रणदीप हुड्डा ने साल 2023 की विदाई के मौके पर शेयर की और इस फोटो को उनके फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. यही नहीं, लिन और रणदीप की फोटो पर उनके चाहने वाले लगातार उनकी फोटो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के साथ इश फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, '2023 का आखिरी सूर्यास्त.' ये फोटो केरल के कन्नूर की बताई जा रही है. जहां दोनों नए साल का जश्न एक साथ मना रहे हैं. फैन्स उनकी फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कपल को नए साल की बधाई भी दी है. वहीं कई फैन्स इस कपल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इम्फाल में शादी की थी. यह शादी बहुत ही सादगी के साथ अंजाम दी गई थी और इसे मैतेई रीति-रिवाज से किया गया था. इसके बाद वेडिंग रिसेप्शन भी दिया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो लिन लैशराम जहां बन टिक्की फिल्म में नजर आएंगी तो वहीं रणदीप हुड्डा भी कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं.