रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) की बहन दलबीर कौर ( Dalbir Kaur) का अंतिम संस्कार करके फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे किया अपना वादा निभाया. दलबीर कौर का रविवार को पंजाब के अमृतसर के पास भिखीविंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सरबजीत की शूटिंग के दौरान रणदीप हुड्डा का उनके साथ मधुर संबंध बन गया था, दलबीर कौर ने एक्टर से कहा था कि उन्होंने अपने भाई सरबजीत को उनमें देखा और एक्टर से कंधा देने का अनुरोध किया था. फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा सरबजीत सिंह के रोल में नजर आए थे. जिन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने कथित आतंकवाद और जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई थी.
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "घर जरूर आना आखिरी बात उन्होंने कही थी. मैं गया, लेकिन वह नहीं थीं. सपने में भी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि दलबीर कौर जी हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगी. एक लड़ाकू, बच्चे की तरह, तेज और समर्पित. अपने प्यारे भाई सरबजीत को बचाने के लिए उन्होंने व्यवस्था और अपने लोगों से लड़ाई लड़ी."
रणदीप हुड्डा ने लिखा, "मुझे उनका प्यार और आशीर्वाद मिला और इसके लिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं. विडंबना यह है कि हम आखिरी बार मिले थे, जब मैं पंजाब में शूटिंग कर रहा था. आई लव यू, आई मिस यू और मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद को संजो कर रखूंगा. सरबजीत में ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं, जिन्होंने दलबीर कौर की भूमिका निभाई थी.