एक गुलाम के महायोद्धा बनने की कहानी है रणबीर कपूर की शमशेरा, तीन शहरों में रिलीज होगा ट्रेलर

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ तीन शहरों में यशराज की फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर करेंगे लॉन्च.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रणबीर कपूर की शमशेरा का ट्रेलर तीन शहरों में होगा रिलीज
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'शमशेरा' के साथ अपने करियर में पहली बार एकदम हटकर किरदार करने जा रहे हैं. फिल्म 'संजू' में काम करने के चार साल बाद रणबीर बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं, और अब वे शमशेरा की पूरी टीम के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तीन अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होने वाले हैं, जिसमें संजय दत्त, वाणी कपूर और डायरेक्टर करण मल्होत्रा भी शामिल हैं. रणबीर कहते हैं, ‘मैं शमशेरा का प्रमोशन शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हम बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं. यह एक बड़ी ऑडियंस के लिए बनाई गई फिल्म है. हम इस फिल्म की मार्केटिंग के लिए, और इसे लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करने वाले हैं. अब मुझे इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.'

संजय दत्त कहते हैं, ‘मैंने शमशेरा देखी है और मुझे यकीन है कि पूरे भारत के दर्शक इस फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे. हम फिल्म के ट्रेलर को कई शहरों में लॉन्च करने वाले हैं और इस ट्रेलर के जरिए हम ज्यादा-से-ज्यादा लोगों से मिलना और उनसे जुड़ना चाहते हैं. इस तरह की फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है और यह हिंदी फिल्मों से जुड़ी सभी अच्छी चीजों को सेलिब्रेट करती है, जिन्हें हम बचपन से देखते आए हैं.'

वाणी कपूर कहती हैं, ‘मैं तीन शहरों में ट्रेलर के लॉन्च के साथ शमशेरा के प्रमोशन की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि इस दौरान हम अपने फैन्स और ऑडियंस के साथ बातचीत भी करेंगे. हमें उम्मीद है कि सभी को हमारा ट्रेलर पसंद आएगा, जिसे इतने शानदार तरीके से रिलीज किया जा रहा है.'

शमशेरा की कहानी काज़ा नाम के एक काल्पनिक शहर पर आधारित है, जिसमें एक लड़ाका कबीले को एक निर्दयी सेनापति शुद्ध सिंह द्वारा बंदी और गुलाम बनाया जाता है और उन लोगों को बुरी तरह सताया जाता है. यह कहानी एक ऐसे इंसान की है जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का सरदार बन गया और अंत में अपने कबीले की हिफाज़त करने वाला सबसे बड़ा योद्धा बन गया. वह अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए जी-जान से संघर्ष करता है. उसका नाम शमशेरा है.

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra में शामिल Akhilesh का BJP पर हमला 'अवध से हमने हटाया..अब मगध से भी हटेगी बीजेपी'
Topics mentioned in this article