रणबीर कपूर की Bachelor's Party की गेस्ट लिस्ट हुई रिवील, शामिल होंगे ये फिल्मी सितारे और कुछ खास दोस्त

शादी से पहले रणबीर कपूर एक जोरदार बैचलर पार्टी दे सकते हैं. उनकी इस बैचलर पार्टी में शानदार जश्न होगा. फिलहाल बैचलर पार्टी का वक्त तय नहीं है, लेकिन उसका हिस्सा कौन कौन होंगे ये खुलासा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणबीर-आलिया फोटो
नई दिल्ली:

आखिर वो वक्त आ ही गया जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें, महज अफवाह या अटकलें नहीं बल्कि सच होती नजर आ रही हैं. दोनों 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. उससे पहले जाहिर है पार्टियों का दौर चलता रहेगा. शादी से पहले रणबीर कपूर एक जोरदार बैचलर पार्टी दे सकते हैं. उनकी इस बैचलर पार्टी में शानदार जश्न होगा. फिलहाल बैचलर पार्टी का वक्त तय नहीं है, लेकिन उसका हिस्सा कौन कौन होंगे ये खुलासा हो चुका है. अगर आप रणबीर कपूर के डाय हार्ड फैन हैं तो आप भी उन नामों का अंदाजा बड़ी आसानी से लगा सकते हैं, जो रणबीर कपूर के बैचलरहुड पार्टी का हिस्सा बनेंगे.

रणबीर कपूर की बैचलर्स पार्टी में उनके कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल होंगे. रणबीर कपूर इंडस्ट्री के उन चंद स्टार्स में से हैं, जिनके बॉलीवुड में ही कुछ खास पक्के दोस्त हैं. ये दोस्त उनके हर अच्छे बुरे वक्त में उनके साथ नजर आते हैं. ऐसे में रणबीर कपूर की बैचलर्स पार्टी में जाने का वे  सबसे पहला हक भी रखते हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट में ये दावा किया गया है कि अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी उनकी बैचलर पार्टी में शामिल होंगे. इसके अलावा कुछ और क्लोज और बचपन के दोस्त भी बैचलर पार्टी में रणबीर कपूर के साथ जश्न मनाएंगे.

Advertisement

वैसे तो बैचलर्स पार्टी सितारों की दुनिया का बड़ा इवेंट रहता है, जिसके लिए किसी खास लोकेशन को चुना जाता है. लेकिन रणबीर कपूर के प्लान्स कुछ और हो सकते हैं. हो सकता है रणबीर कपूर किसी और जगह जाकर पार्टी करने की बजाय अपने आलीशान बंगले पर ही बैचलर्स पार्टी रखें और कपूर खानदान की इस मोस्ट अवेटेड शादी के फंक्शन का जबरदस्त आगाज भी हो.

Advertisement

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज