रणबीर कपूर के वर्कआउट वीडियो पर आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट, फैन बोला - धरती का सबसे हैंडसम आदमी

रणबीर कपूर का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर आलिया का कमेंट देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर के वीडियो पर आलिया का कमेंट
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट ने जिम में रणबीर कपूर की कड़ी ट्रेनिंग के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर रणबीर के ट्रेनर ने वर्कआउट के दौरान एक्टर का एक अनसीन वीडियो शेयर किया. ट्रेनिंग विद नाम की पोस्ट की गई क्लिप में रणबीर कपूर ग्रे स्लीवलेस टी-शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और स्नीकर्स में नजर आए. क्लिप में रणबीर मुस्कुराते हुए भी नजर आए. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया, "नया दिन, नया हुनर. मसल अप का पहली कोशिश." कैप्शन में मसल अप, रोमन रिंग्स, रिंग मसल अप, रणबीर कपूर, आरके, ट्रेनिंग विद नाम, जिमनास्टिक, जिमनास्टिक, ट्रैक्शन, स्ट्रेंथ और एक्सप्लोसिविटी जैसे हैशटैग भी जोड़े गए.

पोस्ट पर आलिया ने दिया ये रिएक्शन

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, "बहुत बढ़िया (फायर इमोजी)." एक फैन ने लिखा, "आप फिटनेस फ्रीक हैं." एक फैन ने कमेंट किया, "धरती का सबसे हॉट आदमी." एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "इसके लिए ताकत की जरूरत है."

Advertisement

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

एनिमल पार्क में रणबीर अजीज का किरदार निभाएंगे जो एनिमल का सीक्वल है. फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है. वह मचअवेटेड नितेश तिवारी की रामायण के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. इसमें साई पल्लवी और लारा दत्ता भी हैं. हालांकि फिल्म के बारे में ऑफीशियल अनाउंसमेंट अभी भी बाकी है. फिल्म में रणबीर भगवान राम का रोल निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

आने वाले महीनों में रणबीर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी नजर आएंगे. फिल्म में आलिया और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं. आलिया की बात करें तो वो वासन बाला की जिगरा में नजर आएंगी. इसे करण जौहर और आलिया खुद मिलकर बना रहे हैं. यह फिल्म इस साल 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह एक स्पाई यूनिवर्स फिल्म में भी लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं. इसकी शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होने वाली है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer