17 साल बाद फिर इस खान से टकराएंगे रणबीर कपूर, पहली बार तो हो गए थे फ्लॉप

शाहरुख खान और रणबीर कपूर में पहला क्लैश तब हुआ था जब रणबीर फिल्मों में एंट्री ले रहे थे और अब इतने साल बाद ये कोइन्सिडेंस बना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
17 साल बाद फिर इस खान से टकराएंगे रणबीर कपूर, पहली बार तो हो गए थे फ्लॉप
रणबीर कपूर और शाहरुख खान
नई दिल्ली:

जब रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था तो यह फिल्म दिवाली 2007 पर फराह खान की ओम शांति ओम से टकराई थी. इसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. अब पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 की ईद पर उन्हीं एक्टर्स के बीच एक बार दोबारा टक्कर होने वाली है. इस बार कहा जा रहा है कि शाहरुख की क्राइम ड्रामा किंग और भंसाली की लव एंड वॉर आमने-सामने होंगी. इसमें रणबीर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं.

ईद 2026 क्लैश

ईद का त्यौहार कभी सलमान खान के लिए रिजर्व रहता था. हालांकि दो साल बाद 20 मार्च, 2026 की ईद को पहले ही दो दूसरे सुपरस्टार्स ने आरक्षित कर लिया है. “किंग जैसी फिल्म ईद 2026 के लिए उपयुक्त है और शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद यही लक्ष्य बना रहे हैं. ईद पर शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज हुए काफी समय हो गया है और चेन्नई एक्सप्रेस की ऐतिहासिक सफलता के बाद यह त्यौहार पर उनकी वापसी होगी. रिपोर्ट में एक सोर्स ने कहा, "फिलहाल शूटिंग की टाइम लाइन को देखते हुए प्रोड्यूसर इसे ईद 2026 पर रिलीज करेंगे."

फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोडक्शंस ने भी फ्राइडे को अनाउंस किया कि उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर को क्रिसमस 2025 की अपनी इनीशियल रिलीज डेट से आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह ईद 2026 पर रिलीज होगी. जबकि शाहरुख की ओम शांति ओम 2007 में क्लियर विनर बन गई 19 साल बाद उनके भंसाली और रणबीर के लिए इसे खत्म करना मुश्किल होगा. इसके अलावा किंग शाहरुख की बेटी सुहाना खान की भी थिएटर में पहली फिल्म होगी.

Advertisement

किंग और लव एंड वॉर के बारे में और डिटेल्स

लव एंड वॉर में भंसाली, सांवरिया के बाद रणबीर के साथ फिर से काम करेंगे और गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) के बाद आलिया भट्ट के साथ फिर से काम करेंगे. यह रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: शेफाली के पति Parag Tyagi ने पुलिस में दर्ज कराया बयान, जानें क्या बोले..?