गाना रिलीज होने के बाद अपने नए घर में सुकून से 'केसरिया' सुनते दिखाई दिए रणबीर कपूर

रणबीर आलिया का मोस्ट पॉपुलर गाना केसरिया रिलीज हो चुका है. इस गाने पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गाना रिलीज होने के बाद अपने नए घर में सुकून से 'केसरिया' सुनते दिखाई दिए
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नि यानी कि आलिया के साथ उनकी पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र भी जल्द रिलीज होने को तैयार है. वहीं आज फिल्म का पॉपुलर गाना 'केसरिया रिलीज हो चुका है. जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं गाने के रिलीज होने के बाद अब रणबीर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे भी सुकून से गाने सुनते दिखाई दे रहे हैं. 

रणबीर आलिया का मोस्ट पॉपुलर गाना केसरिया रिलीज हो चुका है. इस गाने पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की रणबीर अपने नए घर में सुकून से गाना सुनते दिख रहे हैं. उनके साथ आर्यन मुखर्जी भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही गाने को सुन गाने में मगन होते दिख रहे हैं. 

काम की बात करें तो रणबीर कपूर भी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से पहले उनकी फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर हैं. वहीं आलिया भट्ट भी अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हॉर्ट ऑफ स्टोन' की भी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. वहीं इन दिनों वे डार्लिंग को लेकर चर्चाओं में हैं. 

VIDEO: अर्जुन कपूर एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: Mumbai में बारिश का Alert, रेंगती दिखीं गाड़ियां, भारी जलबहराव, देखें Dadar का हाल