रणबीर कपूर के स्कूल की तस्वीर हुई वायरल, इंटरनेट यूजर्स ने बताया कौन है साथ में खड़ा क्लासमेट

एनिमल एक्टर रणबीर कपूर के स्कूल के दिनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर के स्कूल की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

एनिमल एक्टर रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना हो. लेकिन उनका जिक्र फैंस के बीच हमेशा रहता है क्योंकि उनकी अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसी बीच उनके स्कूल के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह दोस्त के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को वाइट शर्ट में देखा जा सकता है, जिस पर कुछ शब्द लिखे हुए हैं. शायद किसी विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए उनके क्लासमेट्स ने साइन किए हुए हैं. 

इसके अलावा दूसरी तस्वीर में वह दो अन्य दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं, जो कि स्कूल फेयरवेल वाइब की तरह लग रहा है. इस फोटो को फैंस का प्यार मिल रहा है. फोटो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स रणबीर कपूर के साथ खड़े दोस्त के बारे में कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने अयान मुखर्जी, बॉस्को मारटिस, देव पटेल, विक्रमादित्य मोटवानी, अमोल पिंगे, अर्जुन बिजलानी का नाम लिया है. जबकि कई लोगों ने तुषार कपूर का भी नाम ले लिया है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अर्जुन बिजलानी का नाम इसलिए लिया जा रहा है कि क्योंकि रणबीर कपूर के क्लासमेट रह चुके हैं. स्टार प्लस के 'रविवार विद स्टार परिवार' के एक एपिसोड में रणबीर ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि ''लोग नहीं जानते कि हम एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. फुटबॉल के लिए हम एक ही स्कूल, एक ही क्लास और एक ही घर में थे."

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की रामायण की चर्चा हर तरफ है क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि फिल्म का बजट 800 करोड़ के पार का है. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Pragati Yatra: क्या चुनाव में प्रगति यात्रा का फायदा मिलेगा | Bihar Politics