रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क को लेकर शेयर की बड़ी अपडेट, बताया तैयार हैं एक दो सीन

फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के सीक्वल के इंतजार में बैठे हैं. इस फिल्म टाइटल एनिमल पार्क बताया जा रहा है. वहीं रणबीर ने खुद इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ मजेदार अपडेट शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क को लेकर शेयर की बड़ी अपडेट, बताया तैयार हैं एक दो सीन
रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दुनियाभर में 915 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद अब एनिमल का दूसरा पार्ट भी जल्द आएगा. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. 26 जनवरी से इस फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है.

फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के सीक्वल के इंतजार में बैठे हैं. इस फिल्म टाइटल एनिमल पार्क बताया जा रहा है. वहीं रणबीर ने खुद इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ मजेदार अपडेट शेयर किए हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने खुलासा किया कि कई लोगों को एनिमल के प्रोडक्शन के दौरान भी कहानी के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं थी.

रणबीर ने कहा, "बॉबी (देओल) सर को कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अनिल (कपूर) सर को बाप-बेटे की कहानी पता थी. लेकिन ऐसे कई पहलू थे जहां संदीप अपनी स्क्रिप्ट को लेकर बहुत सीक्रेटिव थे. एनिमल पार्क के बारे में उनके (वंगा) के पास एक या दो सीन तैयार हैं जो उन्होंने मुझे सुनाए और वे बहुत एक्साइटेड हैं."

“अब पार्ट वन की सफलता के चलते उनमें और भी गहरे, गहरे और ज्यादा कॉम्पलेक्स  होने का सेल्फ कॉन्फिडेंस है. इसी बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिलने के बावजूद इसने समाज में एक 'हेल्दी' बातचीत को जन्म दिया.

रणबीर ने कहा, "टॉक्सिक मस्कुलैनिटी के बारे में भी एक बहुत ही हेल्दी बातचीत शुरू हो गई है जो एक अच्छी बात है क्योंकि सिनेमा, कम से कम यह बातचीत शुरू कर रहा है. अगर कुछ गलत है अगर आप यह नहीं दिखाते कि यह गलत है और जब तक समाज में बातचीत शुरू नहीं होती हमें कभी इसका एहसास नहीं होगा."

उन्होंने कहा, “तो हम जो रोल निभा रहे हैं वे किरदार हैं. यह बहुत अहम है कि एक्टर के तौर पर हमारे अंदर उनके प्रति सहानुभूति हो क्योंकि हमें इसे निभाना है. एक दर्शक के रूप में आपको यह तय करना चाहिए कि क्या गलत है. आप गलत व्यक्ति पर फिल्म बना सकते हैं और बननी भी चाहिए. क्योंकि अगर आप उन पर फिल्म नहीं बनाएंगे तो समाज कभी नहीं सुधरेगा." 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Attack के बाद दिल्ली CM रेखा गुप्ता की पहली रैली में भी हंगामा | BREAKING