रणबीर कपूर दादा राज कपूर के आइकॉनिक 'आवारा' लुक आए नजर, फैंस में बढ़ी उत्सुकता, देखें वीडियो

राज कपूर (Raj Kapoor) को भारतीय सिनेमा का शोमैन और चार्ली चैपलिन कहा जाता था. राज  कपूर का 1988 में निधन हो गया था. हाल ही में उनके पोते रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर दादा राज कपूर के आइकॉनिक 'आवारा' लुक आए नजर
नई दिल्ली:

राज कपूर (Raj Kapoor) को भारतीय सिनेमा का शोमैन और चार्ली चैपलिन कहा जाता था. राज  कपूर का 1988 में निधन हो गया था. हाल ही में उनके पोते रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी करते दिखे. सोशल मीडिया पर रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता अपने दादा के लुक में नज़र आ रहे हैं. एक पैपराज़ी वीडियो में रणबीर को ब्लैक ब्लेज़र और ब्लैक शर्ट पहने वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. उन्होंने इसे मैचिंग एंकल-लेंथ पैंट के साथ पेयर किया. उन्होंने ने अपने लुक को एक ब्लैक हैट और एक कपड़े के बैग के साथ पूरा किया. बिल्कुल श्री 420 में दिग्गज राज कपूर की तरह.

 वीडियो में रणबीर अपने दादा से काफ़ी मिलते-जुलते नज़र आ रहे थे. ख़ास तौर पर 1955 की फ़िल्म श्री 420 के गाने, मेरा जूता है जापानी में राज कपूर के लुक से. रणबीर ने अपने लुक के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन एक मुस्कान बिखेरी और कैमरों की ओर हाथ हिलाया. हालांकि फैंस को लगा कि  कुछ तो चल रहा है. एक्टर ने सभी को हैरान कर दिया कि क्या वह इस लुक के साथ अपने दादा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं या फिर वह गाने के रीमेक में अभिनय कर रहे हैं. फैंस को इंतजार है रणबीर की तरफ से इसके बारे में ऐलान करने का. 

बता दें कि राज कपूर का निधन 2 जून, 1988 को अस्थमा, किडनी और दिल की बीमारी के कारण हुआ था. वह 63 वर्ष के थे. इस बीच, रणबीर कपूर फिलहाल अपनी आगामी स्टार-स्टडेड महाकाव्य गाथा, रामायण पार्ट: 1 के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह दीवाली पर 2026 में रिलीज़ होगी. उसके बाद रामायण पार्ट: 2 दिवाली पर 2027 में रिलीज़ होगी. वह राम की भूमिका निभाएंगे, जिसमें साईं पल्लवी सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, काजल अग्रवाल मंदोदरी और लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी की झील...यमुना ने तोड़ दी, Sayanachatti से देखें Ground Report