बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर धर्म के लोग हैं और कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपना धर्म बदल लिया है या किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ शादी कर ली है, लेकिन इन्हीं के बीच कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने न तो धर्म बदला है और न ही किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के साथ शादी है, लेकिन फिर भी दूसरे धर्म से जुड़ी कई चीजें अपनी निजी जिंदगी में अपनाते हैं. ऐसे में आज हम आपको जिस एक्ट्रेस बताने जा रहे हैं, वह खुद को धार्मिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक बताती है. यही नहीं उनका पाकिस्तान से भी कनेक्शन रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं वो.
रणबीर कपूर की रह चुकी है हीरोइन
आपको फिल्म 'रॉकस्टार' तो याद ही होगी, तो आप समझ गए होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जी हां यहां हम नरगिस फाखरी की बात कर रहे हैं. जिनके पिता मोहम्मद फाखरी है, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे और मां का नाम मैरी फाखरी है, जो चेक (Czech) से हैं.
खुद को आध्यात्मिक बताती है नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी के पिता भले ही पाकिस्तानी हो, लेकिन कभी भी उन्होंने धर्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है. नरगिस काफी लंबे समय भारत की फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और जो भी उनसे मिला है या उन्हें करीब से जानता है, उनका कहना है कि नरगिस धार्मिक नहीं है, लेकिन आध्यात्मिक है. उन्होंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया, लेकिन बावजूद इसके गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा सुनना पसंद करती हैं. जिनसे उन्हें काफी सुकून मिलता है.
कैसा था नरगिस का बचपन
नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर, 1979 को न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वह 6 साल की थी, तब उनके माता - पिता का तलाक हो चुका था, जिसके बाद वह अपनी मां के साथ ही रही. उनकी मां पेशे से पुलिस ऑफिसर थीं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, आज मैं जो जिंदगी जी रही हूं, शुरू से ऐसा नहीं था. मेरा बचपन काफी गरीबी में बीता. मैं शुरू से म्यूजिक सीखना चाहती थी, लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि मैं किसी क्लास को जॉइन कर सकूं. हालांकि काफी कड़ी मेहनत के बाद मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन इस दौरान शुरुआत में मुझे 'विदेशी लड़की' के रूप में देखा गया.
नरगिस ने इंटरव्यू में की थी धर्म को लेकर बात
नरगिस फाखरी की नागरिकता की बात करें, तो वह अमेरिका की नागरिक हैं, लेकिन खुद को 'ग्लोबल सिटिजन' मानती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में धर्म को लेकर खुलकर बातचीत की और कहा- " यह सच है कि मैं खुद को आध्यात्मिक मानती हूं, लेकिन धार्मिक नहीं. मुझे शुरू से ही सभी धर्मों के बारे में जानने में काफी रुचि रही है, यही कारण है मुझे गायत्री मंत्र सुनना काफी पसंद है. इसी के साथ मैं हनुमान चालीसा भी सुनना पसंद करती हूं. मेरे घर में यह सब काफी नॉर्मल है. यही नहीं मैं साल में दो बार व्रत रखती हूं और 9 दिनों तक पानी पर रहती हूं. यह कठिन होता है, लेकिन बाद में काफी अच्छा लगता है.
डबल मर्डर का आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है नरगिस फाखरी की बहन
नरगिस फाखरी के अलावा उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम आलिया फाखरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बहन आलिया को डबल मर्डर केस में साल 2024 में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जाता है, उनकी बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या का आरोप लगा था. हालांकि इस बारे में आज तक मीडिया के सामने नरगिस फाखरी ने कुछ नहीं बोला है.