नीतू कपूर के 65वें बर्थडे तस्वीर और वीडियो वायरल, बैकग्राउंड में दिखे बेटे रणबीर कपूर, नहीं दिखीं आलिया भट्ट

नीतू कपूर के इटली में 65वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है. हालांकि आलिया भट्ट इनमें नहीं दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीतू कपूर के इटली में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ नई तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

दिग्गज अदाकारा एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बीते दिन अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, जिसकी एक तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. हालांकि इटली के वेकेशन फोटो में उनके बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, पोती समारा साहनी और दामाद भरत साहनी दिखे थे. लेकिन आलिया भट्ट और राहा कपूर नजर नहीं आए थे. इसी बीच नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ और तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं. 

नीतू कपूर के 65वें बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. 41 सेकंड लंबे वीडियो में नीतू कपूर चमकीले लाल रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि ग्रे पैंटसूट पहने रणबीर कपूर स्टाइलिश दिख रहे हैं. वहीं बेटी रिद्धिमां अपनी मां का जन्मदिन का केक काटते हुए एक वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा एक फैमिली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर पोज देती हुई दिख रही हैं. जबकि एक और फोटो में रणबीर अपनी भांजी समारा को स्वीमिंग सिखाते हुए नजर आ रही हैं.

इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि आलिया भट्ट इन तस्वीरों में भी नजर नहीं आई हैं. गौरतलब है कि आलिया अपने वर्क अपॉइनमेंट्स के चलते बिजी हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए सासूमां नीतू कपूर को बर्थडे विश किया था.  

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर को आखिरी बार कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ जुग जुग जीयो फिल्म में नजर आई थीं. 

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'