मुंबई के एक सिनेमाघर की आईमैक्स स्क्रीन पर रणबीर कपूर की ‘रामायण' की एक झलक दिखाई गई. हालांकि ‘झलक' के नाम पर यह सच में सिर्फ एक झलक ही थी, जिसमें रणबीर कपूर का पूरा चेहरा भी साफ नहीं दिखाया गया. इस पूरी झलक में ज्यादातर यह दिखाया गया कि किस तरह की टेक्नोलॉजी या कहें वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. और सच कहूं तो यह हैरान कर देने वाला था, क्योंकि मैंने आज तक ऐसा 3डी नहीं देखा.
3डी में सारी खूबसूरती गहराई में होती है. यानी सामने की चीजें और पीछे की चीजों में जो गहराई दिखती है. जिस तरह के रंगों का इस्तेमाल यहां किया गया और ब्रह्मा, विष्णु, महेश के बारे में बताया गया, वह बेहद प्रभावशाली था. फिर अंत में रणबीर कपूर की एक झलक दिखाई गई, जिसमें वह पेड़ पर चढ़कर हवा में उछलते हुए तीर चलाते हैं.
इस दृश्य में भी रणबीर का केवल नाक से नीचे का हिस्सा या फिर सिर्फ शरीर दिखाया गया, उनके चेहरे को पूरी तरह दर्शकों के सामने नहीं लाया गया. यह भी शायद फिल्मकारों की रणनीति का हिस्सा है. मुमकिन है कि टीजर के समय रणबीर का राम के रूप में और साई पल्लवी का सीता के रूप में लुक पहली बार दिखाया जाए. इस इवेंट में कोई भी कलाकार मौजूद नहीं था. सिर्फ फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी और वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी के सीईओ नमित मल्होत्रा थे, जिनकी कंपनी वीएफएक्स के मामले में दुनियाभर में मशहूर है.
‘रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं. साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी. हनुमान का किरदार निभाएंगे सनी देओल और रावण का रोल निभाएंगे यश. यह फिल्म दो भागों में बन रही है और इसका पहला भाग 2026 में रिलीज होगा.