इतनी बड़ी हो गई रणबीर कपूर की भांजी, पैपराजी के सामने देने लगी पोज तो मां भी देखकर रह गई हैरान

समारा साहनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपनी मां रिद्धिमा कपूर और नानी नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर की भांजी ने इंटरनेट को बनाया अपना फैन
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही हैं. रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी की बेटी समारा ने हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी के साथ अपनी प्यारी और कॉन्फिडेंट बातचीत वाले वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मंगलवार (17 जून) की शाम समारा अपनी मां रिद्धिमा कपूर साहनी और दादी नीतू कपूर के साथ डिनर के लिए बाहर निकलीं. तीनों ने मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाया और बाहर निकलते ही फोटोग्राफरों की भीड़ ने उनका वेलकम किया. अपनी मां और दादी के साथ पोज देते हुए समारा ने अपने दोस्ताना अंदाज से पैपराजी का दिल जीत लिया. 

उन्होंने प्यार से पूछा, "आप कैसे हैं?" और सभी को गुडनाइट विश करते हुए और एक गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ जाने से पहले पैपराजी का नाम भी पूछा. यह पहली बार नहीं है जब समारा ने इंटरनेट पर धूम मचाई हो. पिछले साल एयरपोर्ट पर कॉन्फिडेंटली पोज करते हुए नजर आई समारा का वीडियो काफी पसंद किया गया था. इसमें कैमरे के सामने उनका कम्फर्ट साफ दिखा था. उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अटकलों को और बढ़ा दिया है. 

एक पुराने इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने कन्फर्म किया था कि उनकी बेटी वाकई फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने कहा, "सैम, 110% फिल्मों में शामिल होने की इच्छुक है. आखिरकार, हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखेगा. यह उनके खून में है." 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में रिद्धिमा ने खुलासा किया कि समारा पहले से ही जानती है कि सोशल मीडिया कैसे काम करता है. ट्रोलिंग पर अपनी बेटी के रिएक्शन को याद करते हुए उन्होंने कहा, "पिछली बार जब मैं नासमझ थी, तब भी उन्हें समस्या थी और अब जब मैं कुछ नहीं कर रही हूं, तो उन्हें फिर से समस्या है."

उन्होंने कहा कि वह और नीतू कपूर दोनों समारा से पॉपुलैरिटी के फायदे और नुकसान के बारे में बात करते रहते हैं.  ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह जमीन से जुड़ी रहें. दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पोती और सुपरस्टार रणबीर कपूर की भतीजी के रूप में समारा एक महान खानदान से आती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rojgar Mahakumbh 2025: 100 से ज्यादा कंपनियां… यूपी में नौकरी का महाकुंभ | UP News