रणबीर कपूर की भांजी का एक्टिंग डेब्यू! बनीं सिंड्रेला की सौतेली बहन, वीडियो देख लोग बोले हूबहू मौसी करीना की कॉपी

कपूर खानदान में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार हुए हैं, अब एक नया सुपरस्टार बनने की कगार पर हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं समारा साहनी की जो एक प्ले में सिंड्रेला की सौतेली बहन का किरदार निभाती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranbir Kapoor niece रणबीर की भांजी का एक्टिंग डेब्यू, प्ले में बनीं सिंड्रेला की सौतेली बहन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी सुपरस्टार फैमिली का जिक्र होता है, तो उसमें कपूर खानदान का नाम सबसे पहले आता है. जिसमें राज कपूर से लेकर ऋषि कपूर, शम्मी कपूर, करीना-करिश्मा, रणबीर जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स हुए हैं और हर जनरेशन में कोई ना कोई सुपरस्टार जरूर पैदा हुआ हैं. ऐसे में अब रणबीर कपूर की भांजी यानी कि रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा साहनी भी सुपरस्टार बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं और हाल ही में एक प्ले में सिंड्रेला की स्टेप सिस्टर का किरदार निभाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर सिंड्रेला प्ले का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सिंड्रेला की सौतेली बहन बनीं समारा

इंस्टाग्राम पर etimes नाम से बने पेज पर एक प्ले का वीडियो शेयर किया गया है. यह प्ले सिंड्रेला के ऊपर किया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी सिंड्रेला की सौतेली बहन बनी नजर आ रही हैं और बेहतरीन एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की गाउन कैरी की हैं, सोशल मीडिया पर समारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह हूबहू करीना कपूर की तरह दिख रही हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि एटीट्यूड पूरा करीना कपूर वाला है. इसी तरह से कई यूजर्स ने समारा के लुक की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि एक्टिंग सीखने में अभी वक्त लगेगा.

कौन है समारा साहनी

समारा साहनी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भरत साहनी की बेटी हैं. भरत साहनी दिल्ली के बड़े गार्मेंट एक्सपोर्ट बिजनेसमैन हैं. 2006 में रिद्धिमा और भरत ने शादी की थी, इसके बाद 2011 में समारा का जन्म हुआ. रणबीर की भांजी समारा साहनी बेहद ही क्यूट और स्टाइलिश दिखती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर वह जींस और ब्लैक टॉप पहने स्पॉट हुई थीं और इस लुक में वह बहुत ही स्टाइलिश दिख रही थीं. 

Featured Video Of The Day
Kapil Dev NDTV EXCLUSIVE: PGTI टूर पहुंचा Jaipur, कपिल देव ने Golf पर क्या कहा? NDTV Golf Pro-Am
Topics mentioned in this article